Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी पर निशाना साधने वालों में एक और नया नाम जुड़ गया है। इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता जया बच्चन ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश का जो रखवाला है, वही देश में गड़बड़ कर रहा है। बता दें कि जया बच्चन मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ में थीं और पार्टी प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में रैली कर रही थी। इस दौरान जया ने लोगों से पूनम सिन्हा को जिताने की अपील भी की।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पीएम मोदी का नाम लिए बिना कही यह बात : जया बच्चन ने कहा, ‘‘रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और बहुत अहम है। इस देश में इस वक्त जो माहौल है, जो रखवाला है, वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है।’’ इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना पीएम मोदी पर ही था।

पूनम सिन्हा के लिए किया प्रचार : जया बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी व लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने कहा, ‘सपा की परंपरा नए उम्मीदवारों का स्वागत करने की रही है। ऐसे में हमें भी इन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।

मुंबई में बैन हो जाएगी एंट्री : रैली के दौरान जया बच्चन ने पूनम सिन्हा को वोट नहीं मिलने पर मुंबई में अपनी एंट्री बैन होने की बात भी कही। जया बच्चन बोलीं, ‘‘आप सबको पूनम को जिताने का वादा करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुंबई मेरी एंट्री रोक देगी।

पूनम सिन्हा को बताया दोस्त: जया बच्चन ने रैली के दौरान पूनम सिन्हा को अपनी दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल से हमारे अच्छे संबंध हैं। जया ने कार्यकर्ताओं से जमकर वोट देने की अपील की। साथ ही, कहा कि रैली जैसा उत्साह वोटिंग के दौरान भी दिखना चाहिए।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019