समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है और कहा है कि वो (योगी आदित्यनाथ) सभी भगवानों की जाति बता दें। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने हनुमान जी को दलित बताया था।
क्या बोले अखिलेश यादव</strong>
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – अगर वो (योगी आदित्यनाथ) सभी भगवानों की जाति बता दें तो हमारा काम आसान हो जाएगा। हम अपनी जाति वाले भगवान से सब कुछ मांगेंगे, हम इधर उधर क्यों मांगे कोई चीज। अब तो उन्हें खुद बताना पड़ेगा कि किस भगवान ने उन्हें क्या दिया है।
Akhilesh Yadav,former CM: Agar vo (CM Yogi Adityanath) sabhi bhagwano ki jaati batha dein toh hamara kaam asaan hojaega.Hum apni hi jaati wale bhagwan se sab kuch maange ge, hum idhar udhar kyu maange koi cheez. Ab toh unhe kudh bathana padhega ki kis bhagwan ne unhe kya diya hai pic.twitter.com/A8hV1VcYjB
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2018
क्या था योगी का बयान
राजस्थान चुनाव के पहले अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हनुमान जी दलित आदिवासी, वनवासी और वंचित थे। उन्होंने अपील की थी कि इस चुनाव में रामभक्त भाजपा को और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें।
इससे पहले भी योगी दे चुके हैं बयान
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने भगवान हनुमान के नाम से वोट मांगे हों। पिछले महीने की शुरुआत में भी उन्होंने छत्तीसगढ़ में दावा किया था कि हनुमान दलित थे। उन्होंने कहा था कि हनुमान सबसे बड़े आदिवासी हैं, वनवासी हैं। जब भगवान राम वनवास पर थे तब उन्होंने स्थानीय आदिवासियों को राक्षसों के आतंक से मुक्ति दिलाई थी। जिस तरह राम ने ये काम त्रेतायुग में किया था, उस ही तरह भाजपा राज्य में राम राज्य लाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि 11 दिसंबर को 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। जिसमें भाजपा की हालत काफी खस्ता नजर आई। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन काफी दमदार दिखा।