Lok Sabha Election 2019: 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर नेताओं के वार पलटवार का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी वाड्रा के वायरल वीडियो पर तीखा पलटवार किया है। ईरानी ने इस वीडियो को अशिष्ट बताते हुए कहा कि गांधी परिवार बच्चों को गलत शिक्षा दे रहा है।
क्या बोलीं स्मृति ईरानी: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह अत्यंत अशिष्ट है और गांधी परिवार बच्चों को गलत शिक्षा दे रहा है।’
National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
क्या है मामला: दरअसल सोशल मीडिया पर अमेठी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ बच्चे कांग्रेस की टोपी पहने हैं और सामने ही प्रियंका गांधी मौजूद हैं। प्रियंका की मौजूदगी में बच्चे पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने शुरू करते हैं। चौकीदार चोर है कहने के साथ ही बच्चे कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान वहां बच्चों के साथ मौजूद प्रियंका पहले मुस्कुराती हैं और फिर बाद में बच्चों को ऐसे नारे लगाने के लिए मना करती हैं। प्रियंका बच्चों से कहती हैं- ‘ये वाला नहीं’।
‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल ने जताया खेद: बता दें कि ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से खेद व्यक्त किया था। राहुल से सवाल पूछा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कह कहा कि चौकीदार चोर है।’
तीन चरणों का चुनाव है बाकी: गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 7 चरणों में संपन्न होने थे जिसमें से चार चरणों के तहत मतदान किया जा चुका है। वहीं तीन चरणों के तहत मतदान बाकी है। 6 मई को पांचवे चरण के तहत मतदान होगा। वहीं चुनावों के नतीजे 23 मई को सामने आएंगे।