2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और जारी हैं नेताओं के तीखे बयान। ऐसे में ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और अमेठी से लोकसभा चुनाव 2019 की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि परिवारों को प्रियंका से अपने बच्चे दूर रखने चाहिए। स्मृति ईरानी ने यह बयान उस वीडियो के लिए दिया है जिसमें प्रियंका गांधी कुछ बच्चों के साथ हैं और बच्चे पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि प्रियंका और बच्चों का पीएम मोदी को आपत्तिजनक शब्द कहने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था और स्मृति ईरानी ने खुद उसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

क्या बोलीं स्मृति ईरानी: स्मृति ईरानी ने प्रियंका पर हमला करते हुए कहा- वो बच्चों से गाली बुलवाती हैं। वो बच्चों से कहती हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी को गाली दें। आप राजनीतिक प्रचार प्रसार के लिए बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। इससे बच्चे क्या सीखेंगे। मैं सभी सभ्य परिवारों से निवेदन करती हूं कि वो अपने बच्चों को प्रियंका गांधी से दूर रखें। हालांकि मुझे खुशी है कि जो परिवार खुद को सभ्य बताता है उसकी सच्चाई सामने आ गई है।

National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

आवारा पशुओं के नाम भी हैं: पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर ‘आवारा पशुओं के नाम भी हैं’ वाली टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने कहा- यही उनका असली चेहरा है। वो देश के पीएम और राज्य के सीएम की बेइज्जती कर रही हैं।

क्या बोली थीं प्रियंका गांधी: बता दें कि राय बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पीएम नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा था- पिछले पांच सालों में पीएम को अपने ही क्षेत्र के एक भी गांव का दौरा करने का वक्त नहीं मिला। क्या कभी उन्होंने किसानों से बात की उनकी जिंदगी के बारे में, तब उन्हें पता लगेगा कि किसानों ने आवारा पशुओं के लिए क्या नाम दिया है।

 

प्रियंका का होना, राहुल की कमजोरी दिखाता है: स्मृति ने आखिर में एक बार फिर प्रियंका और राहुल पर हमला करते हुए कहा- ‘प्रियंका कोई दावेदार नहीं हैं। बल्कि मैं तो कहूंगी कि राहुल के लिए प्रियंका का प्रचार करना राहुल की कमजोरी और नाकामयाबी दिखाता है।’