मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान 25 अक्टूबर तक राज्य के 230 में से 180 विधानसभा क्षेत्रों की जनता के बीच पहुंचेंगे। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ 2 नवंबर से पार्टी के 50 उम्मीदवारों के नामांकन में पहुंचने की योजना है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में चुनाव अभियान के आखिरी 20 दिनों में 7 नवंबर (दीवाली) के बाद करीब एक दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक भाजपा नेता ने कहा, “हमारे सबसे बड़े हथियार नरेंद्र मोदी का अभी इस चुनाव में आना बांकि है। उनके राज्य में आते ही सभी तरह के अटकलों पर विराम लग जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के कई हिस्सों में अभियान चला चुके हैं। गुजरात की तरह ही यहां से भी चले जाएंगे।”
भाजपा पिछले 15 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज है। इसका नतीजा यह है कि पार्टी के पास जमीनी स्तर पर अभियान चलाने वाला एक मजबूत तंत्र है। लेकिन लगातार तीन बार से सत्ता में रहने की वजह से पार्टी को विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। चौहान अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान 21 अक्टूबर को इंदौर, 23 अक्टूबर को रेवा पहुंचे। 24 अक्टूबर को ग्वालियर तथा इसी दिन जबलपुर में होंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है, “हमारी यात्रा जुलाई में शुरू हुई थी। वहीं, कांग्रेस राज्य में शुरू की गई किसी भी यात्रा को पूरा नहीं कर सकी।” वे कहते हैं कि, “पार्टी बाद में यह तय करेगी कि शेष 50 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जन आशीर्वाद यात्रा को बढ़ाना है या फिर इन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन के वक्त सीएम सहित बड़े नेता मौजूद रहेंगे।” भाजपा 26 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच अपने घोषणा पत्र के साथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम को तय करना चाहती है।
भाजपा ने रविवार को भोपाल से राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए झंडा लगा रथ रवाना किया। यह रथ रवानगी भी भाजपा के अभियान का एक हिस्सा है। राज्य में भाजपा के मौजूदा 160 विधायकों में से अधिकांश को विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। राज्य के कुछ मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने को कहा जा सकता है। राज्य के एक अन्य पार्टी नेता ने कहा कि, “भाजपा इस बार उम्मदवारों का चयन उनकी चुनाव जीतने की क्षमता को देखते हुए कर रही है। कुछ उम्मीदवरों को दुबारा मौका नहीं दिया जा रहा है।”