मध्य प्रदेश की सियासत इन दिनों बेहद दिलचस्प दौर से गुजर रही है। विधानसभा चुनाव में देखने को मिले कांटे के मुकाबले के बाद हर दिन नए दांव-पेंच सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से जुड़ा है। कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ऑफर मिलने के दावे के बाद शुक्रवार को उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और राऊ से विधायक जीतू पटवारी को अपने घर खाने पर बुलाया था।

कमल नाथ को देख बोले ये मेरे नेताः शुक्रवार को सामने आए इस वीडियो में कमल नाथ सरकार में मंत्री और राऊ से विधायक जीतू पटवारी बाबूलाल गौर के साथ घर के अंदर जाते दिख रहे हैं। इसी दरम्यान दीवार पर मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ लगी अपनी एक पुरानी तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए गौर ने कहा- ‘ये मेरे नेता हैं।’ उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले भी कई बार भाजपा और शिवराज की खुलेआम आलोचना कर चुके गौर को विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इसके बाद उन्होंने नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस को बधाई दे दी थी।

शिवराज पर लगाया बड़ा आरोपः गुरुवार को ही उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। गौरतलब है कि इसके बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को किनारे करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय, लक्ष्मीकांत शर्मा और राघवजी का जिक्र भी किया।