मध्यप्रदेश में सियासत गर्माती जा रही है, ऐसे में कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में वो उनके महिला प्रत्याशियों के बारे में ‘सजावटी सामान’ वाले बयान और आरएसएस पर प्रतिबंध के कारण सुर्खियों में थे। महिला प्रत्याशी वाले बयान में उन्होंने कहा था कि, ‘हमने उन सभी महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है जो चुनाव जीत सकती हैं। केवल कोटा और सजावट के लिए हमने इस रास्ते को नहीं चुना।’ अभी ये मामले ठंडे भी नहीं पड़े थे कि कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।


कमलनाथ के वायरल वीडियो को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो में कमलनाथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं। जिसमें वो कह रहे हैं-
‘मैं तो छिंदवाड़ा की बात करूं, मुझे तो लोग आ के बता देते हैं। उनके आरएसएस, क्योंकि नागपुर से जुड़ा हुआ है। वहां तो उनके लिए सुबह आओ, रात को चले जाओ और बड़ा ही आसान है। वो उनका एक ही स्लोगन है। अगर हिंदू को वोट देना है तो हिंदू शेर मोदी को वोट दो। अगर मुस्लिम को वोट देना है तो कांग्रेस को वोट दो। केवल दो लाइन, और कोई पाठ पढ़ाने नहीं जाते। ये इनकी रणनीति है और इसमें आप सबको बड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। आपको उलझाने की कोशिश करेंगे। हम निपट लेंगे इनसे बाद में पर मतदान के दिन तक आपको सबकुछ सहना पड़ेगा।’

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे। गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में भाजपा को 165 सीटें जबकि कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं।