Rajasthan Election 2023 Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना में खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी के रेवंत राम डांगा (Rewant Ram Danga) को 2059 वोटों से हरा दिया। खींवसर सीट पर लंबे समय से हनुमान बेनीवाल का ही कब्जा रहा है। दो बार उनके पिता रामदेव बेनीवाल इस सीट से विधायक रहे हैं। खुद हनुमान बेनीवाल पहले बीजेपी में रहे हैं और पार्टी से जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि 2013 में उन्होंने अपनी ही पार्टी पर कांग्रेसी नेताओं से संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के दौरान ही उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बीजेपी उम्मीदवार को पराजित किया था।
बाद में उन्होंने राज्य के कई शहरों में किसान हुंकार महा रैली आयोजित कर लोगों का समर्थन जुटाया और बाद में 2018 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नाम से एक दल गठित कर लिया। आरएलपी उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 2019 में नागौर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार को हराया। इससे पहले वह तीन बार विधायक रह चुके हैं। सांसद बनने के बाद उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हीं के भाई नारायण सिंह बेनीवाल को उपचुनाव में खड़े हुए और जीतकर विधायक बने थे।