राज्यसभा चुनाव के दौरान उत्तर भारत के कई राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के विधायकों द्वारा बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग बीजेपी के लिए फायदा साबित होती दिख रही है लेकिन बीजेपी को भी बड़ा झटका दक्षिण भारत में लगा है। कर्नाटक में बीजेपी के विधायक ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर देती थी। दावा है कि कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने में विपक्षी गठबंधन विफल साबित हुआ है। बीजेपी-जेडीएस से साझा प्रत्याशी डी कुपेंद्र रेड्डी के लिए अब राज्यसभा जाना मुश्किल हो गया है।

खबरों के मुताबिक बीजेपी के जिस विधायक ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है वे बीजेपी की सरकार में मत्री रहे एसटी सोमशेखर हैं। खबरें ये भी है कि पूर्व मंत्री शिवराम हेब्बार भी गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करेंगे, लेकिन उन्होंने वोटिगं ही नहीं की है। इससे पहले दोपहर में हेब्बार को गठबंधन उम्मीदवारों के लिए वोट करने का निर्देश देते हुए भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा में उनके कमरे के बाहर पार्टी व्हिप की एक कॉपी चिपका थी जबकि राज्यसभा चुनावों में विधायकों को अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने की स्वतंत्रता बरकरार रहती है।

बता दें कि सोमशेखर और हेब्बार दोनों पहले कांग्रेस में थे और 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके कुछ विधायकों के विद्रोह के बाद ही कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी। इन दोनों ने पहले बीजेपी विरोधी सरकार गिराई थी और अब बीजेपी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग कर दी है। अब खबरें हैं कि सोमशेखर और हेब्बार जल्द ही कांग्रेस में जा सकते हैं।

अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोटिंग

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 223 संभावित में से 222 वोट पड़े। कांग्रेस विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस के ही समर्थन मेंवोट दिया है। कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के जनार्दन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने भी ”अंतरात्मा की आवाज पर वोट” डाला है।

इस मुद्दे पर जब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी क्रॉस वोट की जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने केवल कांग्रेस विधायकों के वोट देखे हैं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कांग्रेस ने जेडीएस के खिलाफ केस दर्ज कराया था क्योंकि जेडीएस नेता, कांग्रेस विधायकों को क्रॉस वोटिंग करने के लिए धमका रहे हैं।

https://youtu.be/qPUnO4uWBV4?si=3IV4NoPSw7cnAS-i

सिद्धारमैया ने दावा किया था कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी आसानी से राज्यसभा चुनाव जीतने वाले हैं। दूसरी ओर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था।