राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो लिस्ट जारी कर दी हैं। पहली लिस्ट में 33 और दूसरी लिस्ट में 43 नामों की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अबतक 6 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम सामने रखे हैं जबकि भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। फिलहाल राजस्थान कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर खासी खींचतान देखी जा रही है। भाजपा ने देरी से लिस्ट जारी करने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए 15 मुस्लिम उम्मीदवारों में से सात ने जीत हासिल की थी। 2013 में कांग्रेस का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं जीता था। 2018 में जीत दर्ज करने वाले विधायकों में अमीन कागजी ने किशनपोल सीट से, रफीक खान ने आदर्श नगर से, जाहिदा खान ने कामां से, दानिश अबरार ने सवाई माधोपुर से, सालेह मोहम्मद ने पोकरण से, अमीन खान ने शिव से और हाकम अली खान ने फतेहपुर से जीत हासिल की।

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों में सवाईमाधोपुर विधानसभा से दानिश अबरार को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है। उनके सामने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। पिछले दिनों दानिश अबरार खासी सुर्खियों में रहे थे। वजह थी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की टसल। दरअसल हुआ यह कि राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों ने सवाई माधोपुर विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार के खिलाफ भारी नारेबाजी की थी।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में सचिन पायलट के समर्थक दानिश के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे थे। यह वीडियो सवाई माधोपुर में आयोजित गुर्जर समुदाय के भगवान देवनारायण मंदिर के वार्षिक समारोह का था । पायलट समर्थकों ने ‘पायलट के गद्दारों को, गोली मारो…’ और ‘दानिश अबरार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए थे। ऐसा माना जाता है कि दानिश अबरार ने 2020 में सचिन पायलट का साथ ना देकर अशोक गहलोत का साथ दिया था।

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार

कांग्रेस ने 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में 9 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और इस बार अब तक दूसरी लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं। पिछली बार सामने आए आमों में हबीबुर्रहमान, नसीम अख्तर, सालेह मोहम्मद, अमीन खान, जाकिर हुसैन, अमीन कागजी, हकीम अली, दानिश अबरार और रफीक मंडेलिया का नाम शामिल था। इस बार अब तक शामिल किए गए उम्मीदवारों में दानिश अबरार, हाकम अली, अमीन कागजी, रफीक खान, नसीम अख्तर इंसाफ और जुबेर खान का नाम शामिल है।

AIMIM कर सकती है मुस्लिम वोटों को प्राभवित

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मैदान में दिखाई दे रहे हैं। वह शनिवार को जयपुर पहुंचे है कई इलाकों का दौरा भी किया।

ओवैसी के राजस्थान के चुनावी मैदान में आने के बाद कांग्रेस की टेंशन बढ़ सकती हैं। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अब तक तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है और कुछ उम्मीदवारों का नाम जल्द ही सामने रखा जाएगा। औवेसी ने जयपुर में मीडियाकर्मियों से कहा कि एआईएमआईएम ने पहले ही जयपुर में हवा महल, सीकर में फतेहपुर और भरतपुर में कामां से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। असदुद्दीन ओवैसी के राजस्थान में आने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।