Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान के टोंक विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है। इस सीट पर तीन राउंड में वोटों की गिनती के बाद कांग्रेस के सचिन पायलट ने 3605 वोटों के साथ बीजेपी के अजीत सिंह मेहता पर बढ़त बना ली है।

किसे मिले कितने वोट, क्या रहा जीत का अंतर ?

टोंक विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को 105812 वोट मिले, दूसरे नंबर पर बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को 76337 वोट मिले हैं। सचिन पायलट ने बीजेपी प्रत्याशी अजीत सिंह मेहता को 29475 वोटों के अंतर से हराया है। तीसरे नंबर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अब्दुल लतीफ रहे जिन्हें 1737 वोट मिले हैं।

2018 में कौन जीता टोंक विधानसभा चुनाव?

सचिन पायलट ने 2018 के चुनाव में टोंक में बीजेपी के यूनुस खान (Yoonus Khan) को मात दी थी। सचिन पायलट को कुल 109040 वोट मिले थे, जबकि यूनुस खान को 54861 वोट मिले थे। बीएसपी के मोहम्मद अली तीसरे स्थान पर थे।

2013 में बीजेपी के हाथ लगी थी यह सीट

इससे पहले 2013 के चुनाव में यहां पर बीजेपी के अजीत सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्होंने निर्दलीय सऊद सैदी (Saud Saidi) को करीब 18000 वोटों से हराया था। तब कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर थी।

मौजूदा चुनाव में सचिन पायलट के सामने बीजेपी के अजीत सिंह मेहता मैदान में हैं। वे चुनाव प्रचार के दौरान खुद को स्थानीय बताते हुए वोट मांगे रहे थे। उनका कहना था कि सचिन पायलट स्थानीय नहीं हैं, लिहाजा वे लोगों की समस्या नहीं जानते हैं।

टोंक में 2 लाख 46 हजार से अधिक मतदाता हैं। इनमें मुस्लिम, गुर्जर और अनुसूचित जाति के लोग अच्छी खासी संख्या में हैं। यह राजस्थान का पिछड़ा क्षेत्र है। यहां पर विकास की काफी संभावनाएं हैं। ऐसे में जनता चाहती है कि यहां का विधायक उसके लिए रोजगार और व्यवसाय की व्यवस्था करे। यहां की अधिकतर आबादी खेती और बीड़ी व्यवसाय से जुड़ी है।