प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि एक तरफ जहां भारत विश्व में अग्रणी बन रहा है, वहीं, पिछले 5 साल में राजस्थान में क्या हुआ ये तो सभी जानते हैं। पीएम ने कहा,”कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। इसलिए राजस्थान कह रहा है ‘जादूगर जी कौनी मिले वोट जी’।”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में दलितों पर अत्याचार के नये रिकार्ड बन रहे हैं और कांग्रेस स्वभाव से दलित विरोधी है। पीएम ने इस दौरान कहा,”हाल ही में देश को पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त मि, उनका नाम हीरालाल सामरिया है। वे डीग गांव के रहने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस को एक दलित अधिकारी की नियुक्ति रास नहीं आई। कांग्रेस किसी दलित अधिकारी को बड़े पद पर पहुंचते नहीं देख सकती. ये वही कांग्रेस है जिसने रामनाथ कोविंद का विरोध किया और हमेशा बाबा साहेब अम्बेडकर का अपमान किया”

‘कांग्रेस की सरकारों में आतंकवाद’

प्रधानमंत्री मोदी ने भरतपुर में कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां आतंकवाद, अत्याचार ये सब बेलगाम है। पीएम ने कहा,”कांग्रेस के लिए तुष्टीकरण ही सब कुछ है और इसके लिए वो किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं का भरोसा तोड़ा है। क्या मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं जो खुद कह रहे हैं कि महिलाएं फर्जी बलात्कार के मामले दर्ज कराती हैं।

‘महिला विरोधी पार्टी को मिले सजा’

पीएम मोदी ने कहा, “ऐसी महिला विरोधी पार्टी को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस के मंत्री प्रदेश की महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता रखते हैं।

वे ऐसा कहते हैं कि बलात्कार इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान पुरुषों की भूमि है।” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस के लॉकर से सोना निकल रहा है और ये आलू से बना हुआ सोना नहीं है, असली सोना है।”