राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर में हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं। मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी ने बाजी मारी तो खींवसर सीट आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने कांटे की टक्कर में अपने नाम की। बता दें कि शुरुआती रुझान में मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी और नागौर से हरेंद्र आगे चल रहे थे। रीटा ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और जीत दर्ज की। वहीं, हरेंद्र को कड़े मुकाबले में आरएलपी उम्मीदवार नारायण बेनीवाल से हार गए। मंडावा में 69.61 प्रतिशत और खींवसर में 62.66 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
राजस्थान की जाट बहुल 2 सीटों मंडावा और खींवसर में हुए उपचुनाव के नतीजे आज (24 अक्टूबर) घोषित हुए। बता दें कि दोनों सीटें लोकसभा चुनाव में 2 विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई थीं। प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी एनडीए गठबंधन इन सीटों को जीतने की कोशिश में लगा हुआ था। कांग्रेस इन सीटों को जीतकर मनोवैज्ञानिक लाभ हासिल करना चाहती थी तो बीजेपी जीत हासिल करके अपनी सीटें बढ़ाने के मकसद में थी।
यहां देखें LIVE नतीजे – हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019
कांग्रेस के लिए अहम हैं नतीजे: गौरतलब है कि दिसंबर 2018 के दौरान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल करके प्रदेश में सरकार बनाई थी। हालांकि, पार्टी को उस वक्त पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और उसने बीएसपी के साथ मिलकर सत्ता हासिल की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। ऐसे में कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी अहम है। हालांकि, पार्टी ने जून में हुए पंचायत समिति और जिला परिषद उपचुनावों की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यहां देखें LIVE नतीजे – करनाल | अंबाला कैंट | जींद | कैथल
नागौर से RLP नेता नारायण बेनीवाल की बड़ी बढ़त के साथ जीत हुई है। वहीं मंडावा से कांग्रेस उम्मीदवार रीटा चौधरी भारी मतों से शानदार जीत हासिल की है।
राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में मतों की गिनती के दोपहर तक के रूझान में एक सीट पर कांग्रेस तथा एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्याशी आगे चल रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे तक के रूझान में खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से 6780 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं मंडावा विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती में कांग्रेस की रीटा चौधरी भाजपा की सुशीला सीगड़ से 20341 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।
राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव में मतों की गिनती के शुरुआती रूझान में एक सीट पर कांग्रेस तथा एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का प्रत्याशी आगे चल रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, करीब पौने ग्यारह बजे के शुरुआती रूझान में खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से 2191 वोटों से आगे चल रहे हैं।
राजस्थान के मंडावा सीट से रीटा चौधरी अब भी आगे चल रही है। 9वें राउंड की गिनती के बाद भी वह अपनी बढ़त बनाई हुई हैं।
तीन राउंड की काउंटिंग के बाद यह रुझान सामने आए है कि राजस्थान के मंडावा से रिता चौधरी और नागौर से हरेंद्र आगे चल रहे हैं। अभी तक बीजेपी और स्थानीय पार्टी ने कोई बढ़त नहीं बना पाई है।
वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में गोली की रफ्तार से आगे निकली बीजेपी, कांग्रेस बहुत पीछे है।
राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि इसके बाद जल्द ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
राजस्थान की जाट बहुल मंडावा और नागौर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है। 2 सीटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।