Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी कार्ड का हर किसी को इंतजार है। भाजपा ने जहां इस बार के चुनाव के लिए अपने समीकरण साफ कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस लगातार राजस्थान की सीटों पर मथंन कर रही है। टिकट किसको दिया जाए, इसके लिए कांग्रेस में आखिर चरण की प्रक्रिया चल रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को सबसे अधिक नुकसान वाली सीटों पर मंथन होगा और इन सीटों के नाम तय होंगे। इसके बाद इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) को भेजे जाएंगे।

पार्टी ने राज्य में तीन श्रेणियों में किया विधानसभा सीटों का बंटवारा

राजस्थान के नामों को लेकर चुनाव समिति के नेता कई बार मंथन कर चुके है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने तीन श्रेणियों में सीटों का बंटवारा किया है। इनमें ए, बी और सी श्रेणी की सीट है। सी श्रेणी में उन सीटों को रखा गया है जो कि पार्टी आज तक नहीं जीती है। इन सीटों पर हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं सीटों पर आखिरी फैसले के लिए 18 अक्तूबर को कांग्रेस सीईसी की बैठक होगी। इस बैठक के बाद ही राजस्थान के लिए कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी करेगी।

कोटा, उदयपुर, झालावाड़, जयपुर शहर, सीकर में नहीं मिली कामयाबी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति कई विधानसभाओं में इतनी मजबूत है कि कांग्रेस इन सीटों पर अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाई है। इन सीटों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सीट कोटा भी शामिल है। इसके अतिरिक्त उदयपुर, झालावाड़, जयपुर शहर और सीकर समेत अन्य कई सीट है, जिन पर कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हो पाई है। पार्टी की रणनीति है कि इस बार के चुनाव में इन सीटों पर प्रभावशाली चेहरों को उतारा जाए और इस गढ़ को तोड़ा जाए।

देश में सबसे युवा मतदाताओं के मामले में दूसरे नंबर पर है राजस्थान

इस बार के चुनाव आंकड़े को देखें तो राजस्थान ऐसा राज्य है, जो सबसे युवा मतदाताओं के मामले में दूसरे नंबर पर है। राज्य में कुल 5.25 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 22.04 लाख युवा मतदाता हैं। मतदाताओं में पुरुषों का आंकड़ा 2.73 करोड़ है और 2.52 करोड़ मतदाता महिलाएं है। इस राज्य में महिला पुरुष अनुपात भी बेहद कम है। इस बार आयोग ने साढ़े दस लाख से अधिक मतदाताओं को जोड़ा है। इसलिए यह माना जा रहा है कि राज्य में युवा मतदाता ही अपना नया नेता तय करेंगे। पूरे चुनाव अभियान में युवाओं को केंद्रित करके ही राजनीति दल अपनी चुनाव रणनीतियां तैयार रहे हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि 18 अक्तूबर हमारी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक है। उम्मीद है कि उस दिन हम ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। भाजपा पहले ही राजस्थान के लिए अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। इस सूची में कई नेताओं को नाम गायब हुए हैं। इस वजह से पार्टी के अंदर पहले ही बवाल जारी है।

हाल ही में राज्य से कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पार्टी के नेताओं का विरोध भी सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ जाकर कई नेता निर्दलीय व अन्य पार्टियों से भी चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं।भाजपा ने पहली सूची में अपने 41 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे इनमें कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।