राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी ने अब तक अपनी दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, तीसरी लिस्ट के बादयाह संख्या 182 हो गयी है।
सीएम अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौर और सचिन पायलट के सामने बीजेपी ने टोंक विधानसभा से अजीत सिंह मेहता को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने टोंक से इस बार यूनिस खान का टिकट काट दिया है। गौरतलब है कि बीजेपी के अभी 18 नामों की घोषणा बाकी है। पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है। वहीं, जयपुर के हवा महल से बीजेपी ने संत बालमुकुंदाचार्य को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 58 उम्मीदवारों की सूची में सात महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हुई नामों पर चर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर बीजेपी राजस्थान के कोर ग्रुप की बैठक प्रह्लाद जोशी के घर पर हुई। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी, सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और अर्जुन मेघवाल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। राजस्थान में बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक में 76 नामों पर चर्चा हुई। जिसके बाद CEC में इन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई।
बीजेपी के 18 नामों की घोषणा बाकी
बैठक में तीसरी सूची पर मंथन किया गया था और कहा जा रहा था कि इसमें 50 से 55 प्रत्याशियों के नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि तीसरी लिस्ट में 58 नामों की घोषणा की गई है वहीं बाकी सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी विरोध के चलते इन सीटों पर मंथन अभी कर रही है।
इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया था। तीसरी लिस्ट के बाद भाजपा राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर चुकी है। अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।