लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की रायगड लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है। यहां से वर्तमान में सांसद एनसीपी के सुनील तटकरे हैं। सुनील तटकरे ने 2019 में शिवसेना के अनंत गीते को हराया था। यहां पर काफी करीबी मुकाबला हुआ था और करीब 31,000 वोटों से सुनील तटकरे ने जीत दर्ज की थी। रायगड लोकसभा सीट कोलाबा से लगी हुई है और समुद्र के किनारे पड़ती है।

रायगड में एनसीपी और शिवसेना के बीच होता है मुकाबला

रायगड लोकसभा सीट पर हमेशा एनसीपी और शिवसेना मुकाबले में रहीं। 2014 के चुनाव में भी रायगड लोकसभा से करीबी मुकाबले में 2,000 वोटों के अंतर से अनंत गीते ने सुनील तटकरे को हराया था। हालांकि अब स्थिति बदल गई है और सुनील तटकरे अजित पवार के साथ हैं। जब अजित पवार ने एनसीपी से बगावत की, तो सुनील तटकरे उनके साथ आ गए।

Raigad Lok Sabha Elections Candidates

S.NOPartyCandidate Name

1BJP/NCPअभी घोषणा नहीं हुई है

2NCP (Sharad)अभी घोषणा नहीं हुई है

3VBAअभी घोषणा नहीं हुई है

Raigad Lok Sabha Elections Result 2019

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1NCPSunil Tatkare486968Winner
2SHIVSENAAnant Geete455530
3VBASuman Bhaskar Koli23196

अगर हम रायगड लोकसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर मराठी, मुस्लिम और एसटी वोटर सबसे ज्यादा रहते हैं। इस लोकसभा सीट पर एसटी वोटर की संख्या करीब 2 लाख है। तो वहीं एससी वोटर भी एक लाख के करीब हैं। इस सीट पर मुस्लिम वोटर की संख्या भी डेढ़ लाख है। वहीं मराठी वोटरों की संख्या भी करीब 3 लाख है।

Satara Lok Sabha Elections Result 2014

S.NOParty
Candiate Name
Votes
Results
1NCPSunil Tatkare396178Winner
2SHIVSENAAnant Geete394068
3Peasants And Workers Party Of IndiaRameshbhai Kadam129730

सुनील तटकरे एनसीपी के हैं प्रदेश अध्यक्ष

आने वाले लोकसभा चुनाव में रायगड लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना या फिर एनसीपी के खाते में जाएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सुनील तटकरे एक बार फिर से इस सीट से जरूर ताल ठोकना चाहेंगे। सुनील तटकरे को अजित पवार ने एनसीपी का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। वहीं उनकी बेटी अदिति तटकरे शिंदे सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।