Congress Manifesto 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने आज (2 अप्रैल) को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दौरान सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। यहां राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए डिबेट की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मुद्दों से भाग रहे हैं, वे चाहे तो राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मुझसे डिबेट कर लें। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को डिबेट की चुनौती दी थी।
National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती: बता दें कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में हिंदुओं को भी रोजगार की जरूरत है, पीएम नरेंद्र मोदी देश के जरुरी मुद्दों से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा पर डिबेट कर लें या फिर चाहे तो विदेश नीति पर मुझसे बहस कर लें। उन्होंने मीडिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोग पीएम से क्यों डरते हैं? हम इस बार चुनाव में उन्हें हराएंगे।
ममता ने भी दी चुनौती: बता दें कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को डिबेट की चुनौती दी थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश की एक रैली में बोलते हुए कहा था कि वह पीएम से सभी तरह के मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि इस रैली में ममता के साथ चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे, जो लगातार पीएम पर हमलावर हैं।