पंजाब का डेरा बाबा नानक स्टेशन, यहां दो युवकों को कार धोते हुए देखा। देखकर थोड़ा अजीब लगा, एकदम वीरान पड़े इस स्टेशन पर कम से कम इसी बहाने कुछ तो हो रहा था। यह स्टेशन बॉर्डर पर है, यहां से पाकिस्तान बेहद नजदीक है। यहां खड़े कार धो रहे दोनों युवक अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा वाले परिवार से आते हैं, लेकिन पंजाब चुनाव 2022 में ये दोनों आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने का दावा कर रहे हैं।
करनबीर सिंह और प्रिंस कुमार, एक का परिवार शिरोमणी अकाली दल का समर्थक रहा है तो दूसरे की फैमिली कट्टर कांग्रेसी। दोनों कहते हैं हम इस बार AAP को वोट देने जा रहे हैं और अपने परिवार से भी AAP को ही वोट देने के लिए कहेंगे। दोनों युवक पढ़े-लिखे हैं। प्रिंस की उम्र 27 लाख है और उन्होंने अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में एमए किया हुआ है। वहीं, करनबीर 24 साल के हैं और पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी से फिज़िकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री ले चुके हैं।
इंडियन एक्सप्रेस ने राजा सांसी, अजनाला, फतेहगढ़ चूरियां, डेरा बाबा नानक और गुरदासपुर का दौरा किया, इन सभी जगहों पर AAP को लेकर समर्थन दिखा। ज्यादातर लोग जो अभी AAP को वोट देने की बात कर रहे हैं, वे पारंपरिक रूप से पुरानी पार्टियों से जुड़े रहे हैं। अब ये वोट AAP की जीत में कन्वर्ट हो पाते हैं या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इस तरह का एक सेंटीमेंट नजर आ रहा है कि AAP को एक मौका देना चाहिए।
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी बार-बार यह दावा कर रही है कि वह माझा रीजन में बेहद मजबूत होने जा रही है। पार्टी के नेता राघव चड्ढा माझा में AAP के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा कर चुके हैं। कुछ इस तरह का माहौल माझा रीजन में नजर भी आ रहा है।
अजनाला के अशोक कुमार बताते हैं कि उनके आसपास के तीन गांवों में जबरदस्त विकास कार्य हुआ है। कुछ ऐसा ही काम अन्य गांवों में भी हुआ है।
ये गांव कांग्रेस को लेकर प्रतिबद्ध रहे हैं, लेकिन इस बार लोग AAP की तरफ जा रहे हैं। अशोक ने बताया कि हाल ही में यहां AAP के सीएम कैंडिडेट
भगवंत मान ने रोड शो किया था, जिसमें काफी अच्छा माहौल दिखा।
कुछ ऐसा ही माहौल डेरा बाबा नानक विधानसभा के अन्य गांवों और कस्बों में भी दिखा। मौजूदा सरकार में डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा यहां से प्रतिनिधि हैं। रंधावा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम कराया है। इसके बाद AAP और SAD कैंडिडेट के साथ उनका कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।
डेरा बाबा नाम स्टेशन पर मिले करनबीर ने कहा, की लग्गांगे… मतलब हमें क्या नौकरी मिलेगी? हमारे दोस्त 5000 से 6000 रुपए में दुकानों पर काम कर रहे हैं। AAP ने दिल्ली में अच्छा काम किया है, वो यहां भी कुछ करेंगे, हमें इस बात की उम्मीद है। बॉर्ड के इलाकों में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, इसलिए यहां का युवा AAP को सपोर्ट करने की सोच रहा है।