Punjab Lok Sabha Election Results 2019: कांग्रेस पंजाब में आठ सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है जबकि शिअद-भाजपा गठबंधन चार और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) फिरोजपुर और बंिठडा सीट पर जीत हासिल करने जा रही है।
शिअद के अध्यक्ष और फिरोजपुर से उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल, कांग्रेस उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया से 1.98 लाख मतों से आगे हैं। केन्द्रीय मंत्री और बठिंडा से शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरिन्दर सिंह राजा वडिंग से 21,399 मतों से आगे हैं।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
चुनाव आयोग के रूझानों के अनुसार भाजपा होशियापुर और गुरदासपुर सीटों पर जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से 77,000 वोटों से आगे हैं। होशियारपुर में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व नौकरशाह सोम प्रकाश 46,993 मतों से आगे चल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी संगरूर में आगे चल रही है। यहां से पार्टी उम्मीदवार और राज्य इकाई के प्रमुख भगवंत मान एक लाख नौ हजार मतों से आगे हैं। कांग्रेस अमृतसर, फरीदकोट, आनंदपुर साहिब, जालंधर, खडूर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही है।
