पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के पक्ष में माहौल दिख रहा है। हालांकि इन इलाकों में कांग्रेस के विकास कार्यो का भी जिक्र होता है लेकिन उसके बाद भी ज्यादातर लोग कहते हैं कि एक बार आप को मौका देना चाहिए। उनका कहना है कि दिल्ली में जो काम केजरीवाल ने किए वो उन्हें भी यहां पर होते देखना चाहते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राजा सांसी, अजनाला, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक और गुरदासपुर के इलाकों में आप का असर दिख रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो परंपरागत पार्टियों को वोट देते रहे हैं लेकिन इस बार उनके इरादे कुछ अलग हैं। उनका कहना है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उका वोट आप को जिताने के लिए मददगार होगा या नहीं लेकिन इस बार वो केजरीवाल वो वोट देना चाहते हैं।
इस बार के असेंबली चुनाव में माझा इलाके में पार्टी बेहतर करती दिख रही है। हालांकि, पार्टी के को इंचार्ज राघव चड्ढा इस बारे में आशान्वित दिखे थे। उनकी आशा सही साबित होती दिख रही है। पार्टी का समर्थन इस इलाके में दिख रहा है।
पास के तीन गांवों की बात करें तो यहां पर विकास कार्य साफ दिख रहे हैं। ये कांग्रेस ने कराए। दूसरे गांवों में भी ये चीज दिख रही है लेकिन फिर भी लोग आप की तरफ जा रहे हैं। एक दुकानदार अशोक कुमार (अजनाला) में कहते हैं कि भगवंत मान के रोड शो में लोगों की काफी रूचि देखी गई। हालांकि, कांग्रेस के वर्करों को लगता है कि जो विकास हुए, उनके बाद कोई शक नहीं है कि लोग उन्हें वोट क्यों नहीं करेंगे।
डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के अपने इलाके डेरा बाबा नानक में भी ये ही माहौल दिखता है। हालांकि उन्होंने बहुत से विकास कार्य कराए हैं लेकिन उन्हें अकाली दल के साथ आप उम्मीदवार की भी चुनौती झेलनी पड़ रही है। दो युवक प्रिंस और करमवीर इसके लिए शराब को जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि चिट्टा की मौजूदगी उनके इलाके में नहीं है लेकिन कांग्रेस के वर्कर्रों की देखरेख में शराब की बिक्री हो रही है। उनका कहना है कि आप ने दिल्ली में अच्छा किया है। हमें उम्मीद है कि वो यहां पर भी कुछ अलग करके दिखाएंगे।
