रविवार को पंजाब में चुनावी माहौल काफी गर्म रहा। अमित शाह समेत कई नेताओं ने अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में जनसभा को संबोधित किया। पंजाब की चुनावी रैली में अमित शाह के द्वारा दिए गए भाषण के कुछ लाइनों को ट्वीट करते हुए बीजेपी ने कमल के बजाय कलम पर बटन दबाने की अपील की। भाजपा के इस ट्वीट पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि ये कौन सा NDA का निशान है।
दरअसल पंजाब के पटियाला में लोगों को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में एनडीए के तीन चुनाव चिन्ह हैं। एक कमल का निशान है, दूसरा हॉकी और गेंद है और तीसरा टेलीफोन है। लेकिन भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमल की बजाय कलम लिख दिया गया। ट्वीट में लिखा गया कि पंजाब में एनडीए के 3 चुनाव चिन्ह हैं। एक कलम का निशान है, दूसरा हॉकी और गेंद है और तीसरा टेलीफोन है। मैं पूरे पंजाब की जनता को और तीनों पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि इन तीनों चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइए।
भाजपा के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। राज नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पंजाब में बीजेपी को कमल निशान लिखने से भी डर लग रहा है। वहीं @AyushJain_IND ने लिखा कि अरे ‘कलम’ नहीं “कमल” है वो, क्यों लोगो को कंफ्यूज कर अपने वोटो की ऐसी तैसी करा रहे हो। एक यूजर ने सवाल पूछने वाले अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि तो क्या बीजेपी इस बार कमल छाप पर नहीं लड़ रही है ?
इसके अलावा ट्विटर हैंडल @Ashutos26559066 ने लिखा कि कम से कम कमल तो सही ढंग से लिखते, या पढ़ाई लिखाई से बैर ही रहेगा? एक यूजर ने लिखा कि महाशय ये कौन सा नया निशान है। ट्विटर यूजर @udit_unmute ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भाजपा अपने चुनाव चिन्ह से ही भाग ली है।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाली शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा पंजाब में 65 सीटों पर, अकाली दल संयुक्त 15 सीटों पर और पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
