पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि आलाकमान नहीं, पंजाब के लोग तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा। सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए वीडियो में सिद्धू ने कहा, ”पंजाब के लोग तय करेंगे कि सीएम कौन होगा।” एक पत्रकार के सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा, ”आपसे किसने कहा कि हाईकमान सीएम बनाएगा?” पंजाब मॉडल पर चर्चा करते हुए सिद्धू ने कहा कि इसको लेकर उनकी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से बात हो गई है। इसे पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। सिद्धू ने आरोप लगाया है कि पंजाब में माफिया राज चल रहा है। सिद्धू ने कहा, ”पंजाब में माफिया राज चल रहा है, हर कोई कहता है कि पंजाब का खजाना खाली है। राज्य की अर्थव्यवस्था को कैसे रास्ते पर लाया जाता सकता है इसका किसी के पास कोई आईडिया नहीं है।”

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और सिद्धू के इस बयान के बाद एक बार फिर विवाद बढ़ सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया गया था। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक बार यह कह कर ‘अनबन’ की खबरों को बल दिया है कि हाईकमान नहीं, पंजाब के लोग सीएम तय करेंगे।

दूसरी तरफ, सिद्धू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ”मस्त चुटकुला था ये।” इसी तरह, एक यूजर (@shubhamdutt13) ने लिखा, ” सीएम नहीं बना तो, यह बंदा पक्का पलटी मारेगा।” एक यूजर (@mahara_rana) ने सवाल उठाते हुए कहा, ” ये कांग्रेस के विचारों के एकदम विपरीत है, क्या कांग्रेस मैडम (सोनिया गांधी) के खिलाफ हैं?”