Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब पांच दिन ही बचे रह गए हैं। इसको लेकर सभी दलों ने अपने दौरे और सभाएं तेज कर दी हैं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेता और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आजतक न्यूज चैनल के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक में’ एंकर अंजना ओमकश्यप के साथ बातचीत के बीच आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के दिखने पर कहा कि “ये हर रोज झूठ बोलते हैं, हर रोज कहीं न कहीं, किसी न किसी खड्ड को मेरे नाम से जोड़ देते हैं। पैसे किसी से मिलते हैं नाम मेरा लगा देते हैं।”
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जैसे ही वहां पहुंचे, सीएम चन्नी ने एंकर अंजना ओमकश्यप से कहा, “अब मुद्दा यह है कि राघव चड्ढा जी आ गए हैं, हर रोज झूठ बोलते हैं, हर रोज कहीं न कहीं, किसी न किसी खड्ड को मेरे नाम से जोड़ देते हैं। पैसे किसी से मिलते हैं नाम मेरा लगा देते हैं।” फिर राघव चड्ढा की तरफ देखते हुए बोले- “धन्यवाद, कृपा करिबो हमारे पे। स्मार्ट यंग ब्वॉय हैं आप।”
जब अंजना ने कहा कि आप इन पर डोरे डाल रही हैं तो उन्होंने कहा, “नहीं मैं इनको काले अंग्रेज नहीं कह सकता, सुंदर यंग ब्वॉय हैं। तकरार में नहीं पड़ना है, ये भी हमारे प्यारे हैं। आप इनसे अलग से बात कर लेना।”
राघव चड्ढा ने कहा, “चन्नी जी बहुत ही सत्कार योग्य हैं। थोड़े से खफा हैं उस दिन से जिस दिन मैं इनके हल्के में गया था जिंदापुर पिंड में, एक इल्लीगल माइनिंग खड्ड को चेक पोस्ट करने।” हालांकि उनके बोलने के दौरान ही अंजना ने कहा कि यह सब सवाल हम सीएम साहब से पूछेंगे।
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पंजाब के मतदाताओं से कहा कि वे नेताओं का चेहरा नहीं बल्कि उनके कार्यों को देखें ताकि उनके पीछे “छिपी हुई शक्तियों” को समझ सकें। उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने का एक मौका मांग रहे हैं, वे “पंजाब को बर्बाद कर देंगे” और राज्य “जल उठेगा।’’
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले साल पार्टी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी से साठगांठ करने के लिए हटा दिया था। राहुल गांधी पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के सिलसिले में यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर राजपुरा और उसके बाद मानसा में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कांग्रेस बहुमत से सत्ता में आए और 117 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 70-80 सीटें मिले।