भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एक सभा में दावा किया कि किसानों के लिए जितना काम मोदी सरकार ने किया है, उतना काम किसी ने नहीं किया है। इस पर सोशल मीडिया में यूजरों ने उन्हें लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से रौंदने और तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में एक साल से अधिक समय तक चले आंदोलन की याद दिलाना शुरू कर दिया।

पंजाब के बलुआना में एक सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली में हर कोई किसान नेता बनने की कोशिश करता रहा, अपनी-अपनी ढपली बजाई, लेकिन किसानों के भले के लिए जो काम मोदी जी ने किया है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इतना काम किसी ने नहीं किया।”

अंशुमन सहगल@sehgal_anshuman नाम के एक यूजर ने लिखा, “आप उस समय कहां थे जब एक साल तक किसान खुले आकाश के नीचे बैठे आंदोलन कर रहे थे और लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था।” मिस्टर इंडिया@misterindia1 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “अच्छा वो जीप से कुचलवाना किसानों को अच्छा काम था…।” जितेंद्र गोडारा@Jiten_Godara ने तंज कसते हुए लिखा, “सही कहा नड्डा जी ने जितना बर्बाद किसानो को मोदी ने किया है उत्तना किसी ने नहीं किया।”

कहा, “अगर आप चाहते हैं कि पंजाब तरक्की करे, पंजाब मुसीबत से निकल कर आये, ये 600 किमी का बॉर्डर क्षेत्र सुरक्षित हो और विकास के लिए हम आगे बढ़ें, तो उसका एकमात्र रास्ता है कि आप कमल के फूल को वोट देकर विजयी बनाएं।” कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाना, महिलाओं का सशक्तिकरण करना, ये भाजपा का लक्ष्य है।

बोले, “1984 में एक तरफ तांडव हो रहा था, मानवता के साथ खिलवाड़ हो रहा था, लेकिन किसी ने सिख समुदाय के लोगों की सुध नहीं ली। ये प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ही थे जिन्होंने SIT बनाई और दोषियों को जेल भेजकर पीड़ित परिवार के आंसू पोछने का काम किया।” कहा कि किसानों के नाम पर बाकी लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं, सिर्फ भाजपा किसानों के हित की बात सोचती है।