पंजाब में विवादित भाषण देने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा पंजाब लोक कांग्रेस के चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

सिद्धू के सलाहकार पर केस: पंजाब के पूर्व डीजीपी और चन्नी सरकार में मंत्री रजिया सुल्तान के पति मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मुस्तफा ने प्राथमिकी को निराधार बताते हुए कहा है कि उनके राजनीतिक विरोधी बेवजह मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

मलेरकोटला पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ धारा 153-ए आईपीसी (धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951 और 1989 के 125 के तहत मामला दर्ज किया है। मलेरकोटला एसएसपी रवजोत ग्रेवाल ने कहा- “वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद, हमारे एसएचओ ने प्राथमिकी दर्ज की है। हम मोहम्मद मुस्तफा से भी अपनी जांच के दौरान जवाब देने के लिए कहेंगे।”

क्या कहा था मुस्तफा ने- कुछ दिन पहले मलेरकोटला में एक ही जगह पर आप और कांग्रेस दोनों के कार्यक्रम थे। यहीं पर दोनों पार्टियों के बीच बहस हो गई। जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। जिसके बाद पुलिस की हस्तक्षेप के बाद ये मामला शांत हुआ और दोनों पार्टियों के कार्यक्रम किए गए। कांग्रेस के इसी कार्यक्रम में मुस्तफा ने आप को धमका दिया था। मुस्तफा ने कहा था- “मैं कौमी सिपाही हूं, मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर के घर में घुस जाउंगा। अगर दोबारा उन्होंने ऐसी हरकत की तो, खुदा की कसम इनके घर में घुस के मारूंगा”।

इस दौरान मुस्तफा ने आप कार्यकर्ताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी और वीडियो वायरल होने के बाद, आप नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुस्तफा को नोटिस जारी किया गया था।

कैप्टन ने घोषित किए अपने उम्मीदवार- कांग्रेस से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कैप्टन खुद पटियाला से चुनाव लड़ेंगे। कैप्टन ने इस लिस्ट को जारी करते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

इसके साथ ही कैप्टन ने मोहम्मद मुस्तफा पर भी निशाना साधा है। मुस्तफा के हेट स्पीच वाले मामले पर उन्होंने कहा कि मुस्तफा को सलाखों के पीछे होना चाहिए। उन्होंने कहा- “मैंने वीडियो सुना…वह पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है”।