ABP-C Voter Survey in Hindi: पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो चली है। हाल ही में हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज और सी वोटर (ABP-C Voter Survey) ने मिलकर जब इस मसले को लेकर एक सर्वे में सवाल जवाब किए तो जनता की ओर से रोचक जवाब आए।
दरअसल, लोगों से इस पोल के दौरान पूछा गया था कि पंजाब में कांग्रेस को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? 42 फीसदी लोगों ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लिया, जो कि दलित हैं। वहीं, 23 फीसदी जनता ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिया, जबकि 23 फीसदी ने इन दोनों के नाम पर असहमति जताई, जबकि 12 फीसदी लोग ऐसे भी थे, जिनका कहना था कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है।
सर्वे के जरिए सूबे की जनता का मूड समझने के लिए यह पूछा गया कि कैप्टन और बीजेपी गठबंधन से असल में किसका नुकसान होगा? 62 फीसदी लोगों की राय रही कि कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 20 फीसदी लोगों ने शिरोमणि अकाली दल, 10 प्रतिशत ने आप और तीन फीसदी ने बीजेपी का नाम लिया। वहीं, तीन प्रतिशत का मानना था कि इससे किसी को नुकसान नहीं होगा, जबकि दो प्रतिशत बोले कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है।
इस बीच, टाइम्स नाऊ-नवभारत के ओपिनियन पोल के रिजल्ट्स में कांग्रेस सत्ता खोती नजर आई। इस सर्वे के मुताबिक, सीएम चन्नी जनता की पहली पसंद हैं। वहीं, कैप्टन की लोकप्रियता पहले के बरक्स घटने लगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें पसंद करने के मामले में सिद्धू से भी मत मिले। तीन फीसदी से भी कम लोगों ने उन्हें सीएम के लिए पहली पसंद करार दिया।
वैसे, पंजाब चुनाव से जुड़े ओपिनियन पोल में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) के सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने की संभावना है, जबकि दूसरे पायदान पर कांग्रेस रह सकती है। हालांकि, चुनावी लड़ाई इन दोनों दलों के लिए आसान नहीं होने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि किसान आंदोलन भले ही समाप्त हो गया हो, मगर कई किसान संगठन भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
वहीं, बीजेपी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच गठजोड़ हो गया है। ऐसे में पंजाब का चुनाव इस बारे बेहद रोचक हो गया है। कैप्टन कुछ वक्त पहले निजी खटखट को लेकर कांग्रेस से अलग हो गए थे।
