इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव होने को हैं और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आप इस बार के चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है लेकिन भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संभावित चेहरे के रूप में देखा जा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भगवंत मान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सीएम बनकर कह रहे हैं कि मैं बस चला लेता हूं और खंभे पर चढ़ जाता हूं।
टीवी चैनल एबीपी न्यूज़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार जगविंदर पटियाल ने आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान से सवाल पूछा कि आप सीएम का चेहरा बनना चाहते हैं? इसपर भगवंत मान ने कहा कि ये एक बड़ा ओहदा होता है, अगर पार्टी मुझे इस काबिल समझेगी और विश्वास करेगी तो मैं क्यों मना करूंगा। इसपर पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप मानते हैं कि आप उस ओहदे के लिए तैयार हो चुके हैं?
इसके जवाब में संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि काबिलियत भगवान की तरफ से आती है। क्या चन्नी ने ये सोचा था। अब वे मुख्यमंत्री बनकर कह रहे हैं कि मैं बस चला लेता हूं, खंभे पर चढ़ जाता हूं, गिल्ली डंडा खेल लेता हूं। इस मुद्दे पर तो उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। अगर आप विजनरी हैं तो पंजाब का विजन दिखाओ। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी जो ड्यूटी लगाएगी, मैं वो करूंगा।
भगवंत मान आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के मुखिया होने के साथ ही पंजाब में आप के सबसे लोकप्रिय चेहरे हैं। वे पंजाब के संगरूर लोक सभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ भगवंत मान ही आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत पाए। साथ ही वे पिछले कुछ दिनों से पंजाब में लगातार रैली कर रहे हैं। इन्हीं वजहों से भगवंत मान को सीएम पद के उम्मीदवार का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
पिछले दिनों यह भी अटकलें लगी थी कि आम आदमी पार्टी जल्दी ही भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकती है। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसमें थोड़ी देरी हो रही है। बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से आप ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।