2019 लोकसभा चुनावों को लेकर नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर बयान दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी पर प्रियंका ने कहा- मुझे आज तक नहीं पता कि पीएम मोदी कौन सी जाति के हैं ?
कागजी पिछड़े हैं पीएम मोदी: पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा खुद को अति पिछड़ा बताने के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। जिसके चलते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को कागजी पिछड़ा बताया है। वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा- मुझे आज तक नहीं पता कि पीएम मोदी कौनसी जाति के हैं ? मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरीके से बात नहीं की। इसके साथ ही प्रियंका ने कहा- जहां तक विपक्ष की बात है तो मैं जानती हूं खासतौर से कांग्रेस के नेता सिर्फ विकास के मुद्दों की बात करते हैं। हमने इनके बारे में कभी कोई व्यक्तिगत आलोचना नहीं की।
National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले थे पीएम मोदी: गौरतलब है कि शनिवार (27 अप्रैल) को पीएम मोदी ने अपनी जाति को लेकर यूपी के कन्नौज में एसपी-बीएसपी सहित पूरे विपक्ष पर करारा हमला बोला था। पीएम ने कहा, ‘मेरी जाति तो इतनी छोटी है कि गांव में एक-आधा घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं। आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं इसलिए बोल रहा हूं, जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है।’
न लोकतंत्र और न ही राष्ट्रवाद: वहीं राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए प्रियंका ने कहा कि जनता की समस्याएं हल करना राष्ट्रवाद और यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो आवाज उठाने पर उसे दबा देते हैं। यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्ट्रवाद।
अमेठी और रायबरेली के लोगों में सम्मान है: स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा- जिस तरह से ये लोग मीडिया के सामने साड़ी और जूते बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं, यह गलत है। अमेठी की जनता ने कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगी है। मैं 12 साल की उम्र से यहां आ रही हूं। अमेठी और रायबरेली के लोगों में बहुत सम्मान है।