भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ‘गोडसे देशभक्त’ वाले बयान पर विपक्षी दल कड़ी आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर ‘हे राम’ लिखा है। बता दें कि यही 2 शब्द राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) ने उस वक्त इस्तेमाल किए थे, जब गोडसे ने 1948 में उन्हें गोली मारी थी।

साध्वी प्रज्ञा ने दिया था यह बयान: साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, उन्हें खुद के अंदर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को इन चुनावों में जवाब दिया जाएगा। बीजेपी ने पहले इसे साध्वी की विचारधारा करार दिया। बाद में प्रज्ञा ने भी इस बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं। उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है।

National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

प्रियंका गांधी ने ऐसे दिया जवाब: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘बापू का हत्यारा देशभक्त, हे राम।’’

बीजेपी ने बयान से झाड़ा पल्ला: बता दें कि साध्वी प्रज्ञा के गोडसे देशभक्त वाले बयान से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रज्ञा का अपना बयान है। पार्टी का इससे कोई ताल्लुक नहीं है।’’ हालांकि, सूत्रों का दावा है कि पार्टी के कहने पर ही प्रज्ञा ने माफी मांगी है। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘‘पार्टी साध्वी प्रज्ञा के इस बयान का कड़ा विरोध करती है। इस बयान पर हमें खेद है। साथ ही, उनसे लोगों से माफी मांगने के लिए कहेगी। पार्टी उनसे स्पष्टीकरण भी मांगेगी।’’

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर भी साधा निशाना: प्रियंका गांधी ने इस मसले पर सत्तारूढ़ पार्टी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘अपने प्रत्याशी के बयान से दूरी बना लेना ही काफी नहीं है। भाजपा राष्ट्रवाद की बात करती है तो उन्हें इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए।’’