निर्भय कुमार पांडेय/ अनामिका सिंह
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। हालांकि, राजधानी दिल्ली में सातों सीट पर मतदान छठे चरण में बीती 25 मई को हुआ था। राजधानी में गठबंधन के तहत तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार मतदान के बाद अपना अधिकतर वक्त परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ बीता रहे हैं। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार भी परिवार को समय दे रहे हैं।
मतदान के संबंध में सुझाव ले रहे जेपी अग्रवाल
चांदनी चौक से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता जय प्रकाश (जेपी) अग्रवाल ने कहा कि वे अपने समर्थकों और पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर मतदान के संबंध में सुझाव ले रहे हैं। इसके साथ-साथ वे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा अपने क्षेत्र की जनता से मिल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चुनाव परिणाम को लेकर एजंट की पहचान करना, उनका नाम चुनाव आयोग को भेजना, पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव परिणाम के दिन की तैयारी करने की जिम्मेदारी अपने बेटे मुदित को दी है। रविवार को वे पार्टी के उन एजंट के साथ बैठक करेंगे, जो चुनाव परिणाम के दौरान मतगणना केंद्र पर तैनात रहेंगे। एजंट की सूची तैयारी कर ली गई है और चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। उम्मीद है कि चुनाव आयोग की ओर से रविवार को पहचान पत्र मुहैया करवा दिया जाएगा।
मतगणना एजंट की सूची तैयार की : उदित राज
उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने कहा कि वे आगामी चार मई को आने वाले चुनाव परिणाम की तैयारियों में जुटे होने के साथ परिवार और जानकारों के साथ वक्त बिता रहे हैं। उदित राज ने कहा कि साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना एजंट की सूची तैयार रहे हैं। उदित राज ने कहा कि फार्म 17सी की जानकारी की जानकारी जुटाई जा रही है। उदित राज ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली की सातों सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं संग की बैठक : बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार थमने के बाद आजकल वो थोड़ा सुकुन महसूस कर रही हैं और पार्टी के कार्याें में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को उनके दिन की शुरुआत जहां सैर से हुई। उसके बाद राजधानी में जल संकट को लेकर आइटीओ पर हुए प्रदर्शन में दोपहर तक व्यस्त रहीं। वहां से लौटने के बाद पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात की और शाम के समय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।
परिवार संग सुकून से गुजारा समय : मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने 84 दिन तक अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार के साथ कई राज्यों में प्रमुख प्रचारक की भूमिका भी निभाई। तिवारी ने बताया कि 25 मई को मतदान प्रक्रिया के बाद वो चार राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार व पंजाब में पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए सभाएं की और गुरुवार रात दिल्ली अपने आवास पहुंचे। अपनी पत्नी सुरभि तिवारी व बच्चों के साथ कई दिनों के बाद खेले और पूरे परिवार के साथ पूजा भी की