Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कई लोकलुभान वादे कर सकती है। पार्टी अपने घोषणापत्र में महिलाओं को विवाह के समय दस ग्राम सोना व एक लाख रुपए नकद और विद्यार्थियों को निशुल्क इंटरनेट सेवाएं देने जैसे वादे कर सकती है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी. श्रीधर बाबू के अनुसार पार्टी के ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत एक लाख रुपए की नकदी के अतिरिक्त सोना भी दिया जाएगा।

राज्य की BRS सरकार अभी कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना चला रही है

भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार वर्तमान में कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना चला रही है। इसके तहत उन महिलाओं को विवाह के समय 1,00,116 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो तेलंगाना की निवासी हैं, विवाह के समय जिनकी आयु 18 साल पूरी हो गई है और जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष दो लाख रुपए से अधिक नहीं है। श्रीधर बाबू ने कहा कि एक तोला सोना (दस ग्राम) दिया जाएगा। यह (सोने की कीमत) करीब 50,000 से 55,000 के बीच रहेगी। घोषणापत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी अपने घोषणापत्र में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त इंटरनेट को भी शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से बात करेंगे और इसके तौर तरीकों पर विचार करेंगे।

बीआरएस प्रवक्ता ने कहा- हमारे वादों की कल्पना दूसरे दलों ने नहीं की होगी

इस संबंध में पूछे जाने पर बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही है, वे कुछ भी वादे कर सकते हैं। दसोजू ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गरीबों के लिए ऐसी अभिनव नीतियां व योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने में अग्रणी है जिनकी किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने आजाद भारत में कभी कल्पना नहीं की थी। कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी गारंटी’ के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का वादा शामिल है।

भारत राष्ट्र समिति का घोषणापत्र व्यावहारिक : के. कविता

भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य (MLC) के. कविता ने सोमवार को एलान किया कि 30 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ दल का घोषणा पत्र बहुत व्यावहारिक और क्रियान्वित किए जाने योग्य है। उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार लोगों से किए गए वादों को लेकर हमेशा ही व्यावहारिक रही है…, अभी ही नहीं, बल्कि 2014 में भी, जब सरकार गठित की गई थी।

कविता ने कहा कि सरकार ने बिजली क्षेत्र में अच्छा काम किया है जबकि 2014 में राज्य में बिजली की कमी थी। उस वक्त सरकार ने कहा था कि बिजली क्षेत्र में कायाकल्प महज छह महीने में नहीं हो सकता, बल्कि यह दो-तीन साल में होगा। उन्होंने कहा कि इसे पूरा किया गया और सरकार व्यावहारिक रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र कल्याणकारी योजनाओं के तहत फायदे पहुंचाने में क्रमिक वृद्धि के वादे करता है, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि राज्य की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक रुख अपनाया गया है। बीआरएस नेता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा, दोनों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि यह घोषणा पत्र क्रियान्वित किए जाने योग्य है।

तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ दल बीआरएस द्वारा किए गए वादों म सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाना, किसानों के लिए रायतु बंधु निवेश सहयोग योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ाना और 400 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराना शामिल है। कविता ने बीआरएस के घोषणा पत्र को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी द्वारा रद्दी कागज बताए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई।