लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में निकले पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पहुंचे। हाजीपुर में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम ने कहा राजद और कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने बच्चों को सेट करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में सिर्फ अपहरण और रंगदारी उद्योग फला-फुला। इनके शासन में जनता को पलायन के लिए विवश होना पड़ा। पूरा राज्य जंगल राज हो गया था। इनके नेता लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं।

बीजेपी सरकार ने चोरों से 22 सौ करोड़ रुपये जब्त किये

पीएम मोदी कहते हैं, “जब ये राजद और कांग्रेस के लोग केंद्र में सरकार चला रहे थे, तो उन्होंने 10 वर्षों में केवल 35 लाख रुपये जब्त किए थे। मोदी ने उन चोरों के घरों की खोज की, जिन्होंने लोगों का पैसा लूटा था। पिछले 10 वर्षों में, मोदी ने गरीबों के लूटे हुए 2200 करोड़ रुपये चोरों से जब्त कर लिए हैं, अगर उन पैसे को ले जाना है, तो 70 छोटे ट्रकों की आवश्यकता होगी…”

पीएम ने कहा, “आरजेडी, कांग्रेस की प्राथमिकता जनता नहीं”

पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी, कांग्रेस की प्राथमिकता आप लोग नहीं, बल्कि उनका अपना वोट बैंक है। जो व्यक्ति बिहार में ‘जंगलराज’ लाया, जिसे कोर्ट ने चारा मामले में दोषी ठहराया है। घोटालेबाज ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए और वह भी पूरा आरक्षण, वे दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं…।”

उन्होंने कहा, “हाजीपुर भगवान महावीर की धरती है। यहां पर प्रभु श्रीराम के चरण पड़े थे, इसलिए हाजीपुर आकर आपसे आशीर्वाद लेना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। राजद, कांग्रेस और इनके गठबंधन को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा।

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी ने कहा, “…कांग्रेस, इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, अरे भाई पहन लेंगे। अब उनको आटा भी चाहिए, उनके पास बिजली भी नहीं है, अब हमें मालूम नहीं कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं’…।” उन्होंने कहा, “…यह देश का चुनाव है, यह भारत का भविष्य तय करने का चुनाव है। देश को कमजोर और अस्थिर कांग्रेस सरकार बिल्कुल नहीं चाहिए।”