पश्चिम बंगाल में इस समय संदेशखाली को लेकर बड़ा सियासी बवाल जारी है। भले ही यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी TMC नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन फिर भी ममता बनर्जी के शासन में कानून व्यवस्था के मोर्च पर बीजेपी लगातार टीएमसी नेता को निशाने पर लेती रही है। इन विवादों के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी राजभवन में रुके हुए हैं, यहां उनकी मुलाकात आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हुई है। इस बैठक के बाद ही ममता बनर्जी ने बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है और बांग्ला मिष्टी दोई का भी जिक्र किया है।

दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ रहा लेकिन जब बैठक से निकलकर राज्य की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी बाहर आईं तो उन्होंने दावा किया कि मीटिंग में कोई टकराव की बात ही नहीं हुई है। बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा कि यह बस एक प्रोटोकॉल मीटिंग थी और प्रधानमंत्री के आगमन पर वे यहां प्रोटोकॉल के तहत ही उनसे मिलने आईं थी।

सीएम ममता बनर्जी से जब प्रेस के लोगों ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री के साथ किसी भी मुद्दे पर बात हुई और क्या कोई तोहफे का भी आदान प्रदान हुआ? इसको लेकर उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने कि हमने चाय पी पोहा खाया था लेकिन वहां हमें बांग्ला मिष्टी दोई तो दी ही नहीं।

राजभवन में हुई मोदी-ममता की मुलाकात

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच होने वाली मुलाकात में कई अहम मुद्दे उछल सकते थे लेकिन ममता का कहना है कि ये मुलाकात प्रोटोकॉल के तहत थी और बाकी किसी भी मुद्दे पर वह राजनीतिक मंच से बयान देंगी। बता दें कि केंद्र से बंगाल का पैसा रिलीज होने की मांग पर ममता बनर्जी काफी भड़की हुई हैं। टीएमसी के मुताबिक केंद्र सरकार को अभी पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये देना है लेकिन अभी तक वह नहीं दिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को मार्च 2022 से लंबित 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान शुरू किया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की अलग-अलग सभाओं में ममता बनर्जी लंबे वक्त से जनता के बीच यह मांग उठाती रही हैं कि मोदी सरकार ने अभी तक पश्चिम बंगाल सरकार के हिस्से को रोककर बैठी है।

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ से जारी एक बयान के मुताबिक हुगली के आरामबाग में 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। नादिया जिले के कृष्णानगर में पीएम मोदी करीब 15000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।