Election Results 2019 में जबर्दस्त जीत के बाद ‘मोदी सरकार, फिर एक बार’ पर मुहर लग गई। गुरुवार (23 मई) को मतगणना के दौरान रूझान सुबह से ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पक्ष में ही थे। 542 लोकसभा सीटों के नतीजों में देखते ही देखते बीजेपी अकेले अपने ही दम पर 300 पार हो गई। यह जीत पिछली बार की तुलना से भी ज्यादा प्रचंड है। शानदार जीत के बाद गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और देशवासियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद अगले 24 घंटों में भव्य स्वागत, बधाई, धन्यवाद और आशीर्वाद तक का दौर चला। कई तस्वीरें सामने आईं। यूं बीते प्रधानमंत्री मोदी के 24 घंटे…
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
नाम से हटाया ‘चौकीदार’: चुनावी जंग के दौरान सबसे ज्यादा ‘चौकीदार’ शब्द चर्चित रहा। कांग्रेस की तरफ से ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिए जाने के बाद बीजेपी की तरफ से ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन लॉन्च किया गया। इसी को नारा बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया। चुनावी नतीजे आते ही उन्होंने नाम से ‘चौकीदार’ हटाया और सभी समर्थकों से ‘चौकीदार’ शब्द हटाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि चौकीदार शब्द जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों के खिलाफ प्रतीक बना। उन्होंने लिखा कि चौकीदार की भावना बनी रहेगी।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list

धन्यवाद काशी! वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री को इस बार पिछली बार की तुलना में भी बड़े अंतर से जीत मिली। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोकसभा में एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार।’ इसके साथ ही उन्होंने दुनियाभर के लगभग सभी प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों से मिलीं बधाइयों पर धन्यवाद दिया। कई वैश्विक नेताओं ने हिंदी भाषा में बधाई दी। उन्हें बधाई देने वालों में अमेरिका, चीन, जापान, पाकिस्तान, इजरायल, रूस समेत तमाम देशों के प्रमुख नेताओं के नाम शामिल रहे।

Follow live coverage on election result 2019. Check your constituency live result here.
शाह ने किया पीएम मोदी का स्वागतः शाम के समय पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नई दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ जीत का जश्न मनाया गया। बीजेपी दफ्तर में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का सरताज बताते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा, ‘ये जीत कई मायने में ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को मिला है। एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है। दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है। देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है।’

पीएम मोदी ने जताया आभारः बीजेपी मुख्यालय में ही पीएम मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने यहां से देश की जनता, बीजेपी के कार्यकर्ताओं, मतदान कर्मचारियों, सुरक्षा बलों के जवानों आदि सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस लोकतंत्र के उत्सव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’इसके बाद सभी विजेता उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
National Hindi News, 24 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें

विजय भाषण में गरजे पीएम मोदीः पीएम मोदी ने जीत के बाद अपने पहले भाषण में कहा, ‘हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, एनडीए के साथी नम्रता पूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं। आज स्वयं मेघराज भी इस विजयोत्सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं (राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हल्की-फुल्की बारिश भी हुई)। 2019 लोकसभा के चुनाव में हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे। आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया है। इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है। अब देश में सिर्फ दो जातियां होंगी। एक गरीब और दूसरी गरीबों की मदद करने वाली।’

आडवाणी-जोशी से मुलाकातः शुक्रवार (24 मई) को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह दोनों ने बीजेपी के लौहपुरुष कहे जाने वाले दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

आडवाणी को इस बार गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया था। हालांकि आडवाणी ने गुरुवार को जीत के बाद पीएम मोदी को बधाई दी थी। आडवाणी छह बार गांधीनगर सीट से सांसद रहे। इस बार उनकी जगह अमित शाह चुनाव लड़े थे। शाह ने रिकॉर्ड तोड़ मतों के अंतर से जीत हासिल की।
मुरली मनोहर जोशी से मिले गलेः पीएम मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पीएम मोदी उनसे गले मिले और फिर घर पर बैठकर काफी देर तक चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में जोशी के लिए लिखा, ‘डॉक्टर जोशी उत्कृष्ट श्रेणी के विद्वान और बौद्धिक हैं। भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर उनका योगदान स्मरणीय है। उन्होंने हमेशा बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए काम किया है और मेरे समेत कई कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक रहे हैं।’