प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बार बीजेपी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। वरुण गांधी आज प्रधानमंत्री की रैली में शामिल नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोरोना पॉजिटिव हैं। इस कारण पर रैली में शामिल नहीं होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली में शामिल होंने के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री तराई के इस जिले से आसपास की लोकसभा सीटों का भी चुनावी गणित साधेंगे। पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर व धौरहरा सीटें शामिल हैं।

क्या रहेगा कार्यक्रम

पीएम मोदी रैली में शामिल होने के लिए 10:55 बजे ड्रमंड इंटर कॉलेज पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ इससे एक घंटा पहले सभास्थल पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री एक घंटा पहले सभास्थल पर पहुंचेंगे। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पीएम मोदी 65 मिनट तक पीलीभीत में रहेंगे। पीलीभीत में पीएम मोदी का करीब 3 किमी लंबा रोड शो होगा। पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली के लिए 45 राजपत्रित अधिकारी, 80 निरीक्षक, 12 महिला निरीक्षक, 255 उपनिरीक्षक और 45 महिला उपनिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरक्षा के लिए पांच कंपनी पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की भी एक कंपनी लगाई गई है। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पड़ने वाले सभी मोहल्लों के रास्तों के बाहर भी पुलिस फोर्स को तैनात की गई है। इसके अलावा सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है।