PM Narendra Modi oath taking Ceremony: राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में गुरूवार (30 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी समेत 58 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में उत्तर प्रदेश का खासा दबदबा देखने को मिला, जहां मोदी सरकार में अकेले यूपी से ही पीएम मोदी के अलावा 8 लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जबकि मोदी सरकार की पिछली कैबिनेट में प्रदेश से 12 लोगों को शामिल किया गया था। इस बार कई चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, जिनमें अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल का नाम भी शामिल है।

मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश को मिली तवज्जो: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें जिताने वाले उत्तर प्रदेश को तवज्जो देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में यहां के आठ लोगों को जगह दी है। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि मंत्रिमंडल में शामिल किए गए तीन लोगों को कैबिनेट मंत्री, दो लोगों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और तीन लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा खुद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश से ही सांसद हैं।

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

किसे नहीं मिली जगह: बात दें कि इस बार मोदी कैबिनेट में कई दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिली है। जिसमें मेनका गांधी, अनुप्रिया पटेल, महेश शर्मा, डॉ. सत्यपाल सिंह,  शिव प्रताप शुक्ल सरीखे नेता हैं। बता दें कि ये सभी पिछली सरकार में मंत्री रहे थे।

कौन बने मंत्री: इस बार उत्तर प्रदेश से आठ मंत्री बनाए गए हैं। जिनमें कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय हैं। जबकि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में संतोष गंगवार, प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हरदीप पुरी और राज्यमंत्री के रूप में वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति और संजीव बालियान शामिल हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी की कैबिनेट में सबसे अधिक मंत्री उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं।