मुंबई के घाटकोपर इलाके में बीजेपी की प्रचार सामग्री में कथित तौर पर ‘सोने के बिस्किट’ होने की अफवाह उड़ने और इसका वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच गया। हालांकि जांच के बाद वह पर्फ्यूम बॉटल निकली। लेकिन इसके चक्कर में घंटों बखेड़ा मचा रहा। मुंबई के घाटकोपर इलाके में अधिकारी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी में पहले पीएम मोदी का मुखौटा, फिर टोपी और अन्य प्रचार सामग्री एक बड़े कार्डबोर्ड बॉक्स में रखा मिला। एक अन्य अधिकारी ने इन सबकी सूची बनाने में लगा रहा। तभी उसकी नजर एक एक आयताकार छोटे बाक्स पर पड़ी। किसी ने उसको “सोने के बिस्किट” कह दिया। इस पर हंगामा शुरू हो गया। लोग उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिये।
प्रचार सामग्री पार्टी कार्यकर्ताओं में बांटी जानी थी
यह चर्चा शुरू हो गई कि बीजेपी लुभाने के लिए मतदाताओं को ‘गोल्ड बिस्किट’ बांट रही है। हालांकि जांच के बाद पता चला कि वह प्लास्टिक की परफ्यूम की बोतल थी, जिसे अन्य प्रचार सामग्री के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाना था।
बीजेपी नेता के परिवार की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ी थी
उत्तर मध्य मुंबई से जिला उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय बडगूजर ने कहा, “मेरा परिवार कार में था। वे आइसक्रीम खाने के लिए बाहर गए थे। वापस आते समय पुलिस की टीम ने कार रोकी और उन्हें थाने ले गई। मुझे बुलाया गया।”
उन्होंने मीडिया को बताया, “आप जिस सोने के बिस्किट की बात कर रहे हैं। ये वो प्लास्टिक का बिस्किट है। ये बिस्किट नहीं बल्कि परफ्यूम की बोतल है, लेकिन विपक्ष को तो तिल का पहाड़ बनाना है। इसलिए परफ्यूम की बोतल को सोने का बिस्किट बता रहे हैं।” उन्होंने कहा, “पुलिस घंटों उनको थाने में बैठाए रही। चुनावी माहौल होने की वजह से सबको ऐसा लग रहा है। विकसित भारत बनने जा रहा है।”
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे से शिष्टाचार भेंट की। ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर थरूर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।
इससे पहले, तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ के लिए बांद्रा में चुनाव प्रचार किया, जिनका मुकाबला भाजपा के उज्ज्वल निकम से है। दिन में, उद्धव ठाकरे मुंबई से बाहर चुनाव प्रचार कर रहे थे। कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ‘इंडिया’ गठबंधन और महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी का हिस्सा हैं।