कर्नाटक चुनाव (Karnataka Results) में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक चुनाव में जीत की ओर बढ़ रही है। हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है और कांग्रेस पार्टी रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच गई है। वहीं कांग्रेस की जीत से उत्साहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को इस जीत का श्रेय दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने दावा किया कि कांग्रेस के पास बहुमत है। सचिन पायलट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस के पास बहुमत है। हम बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 40% कमिशन सरकार वाला नारा हमारी ओर से दिया गया था और पब्लिक ने स्वीकार किया। भ्रष्टाचार का मुद्दा हमारी तरफ से उठाया गया था बीजेपी को हराने के लिए। जनता ने स्वीकार किया और कांग्रेस को बहुमत दिया।”

वहीं नतीजों पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।”

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हार स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम पहचान नहीं बना पाए हैं। नतीजे आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे। एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर हम सिर्फ विश्लेषण ही नहीं करेंगे बल्कि यह भी देखेंगे कि विभिन्न स्तरों पर क्या और कमियां रह गईं।”

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “हम 130 सीटों को भी पार कर लेंगे, यह कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत है। कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे क्योंकि वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे। ऑपरेशन ‘कमला’ पर बीजेपी ने खूब पैसा खर्च किया। राहुल जी की पदयात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने में भी मदद की।”