East Delhi Lok Sabha Elections 2024 Date, Candidate Name: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी बिसता बिछानी शुरू कर दी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट भी बहुत अहम मानी जाती है। मनोज तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पिछली दो बार इस सीट पर चुनाव लड़ा है और जीत हासिल की है।

साल 2019 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में 12 मई को चुनाव हुए थे। इस बार भी चुनाव आयोग ने मई में ही चुनावी कार्यक्रम रखा है। दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होगी। घनी आबादी वाली उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने फिर से मनोज तिवारी को ही टिकट दिया है। वही, इस सीट पर कांग्रेस पार्टी जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान करेगी।

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मनोज तिवारी ने जमाया कब्जा

उत्तर पूर्वी दिल्ली की इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने 7,87,799 वोट हासिल किए थे। वहीं, उनकी प्रतिद्वंदी रही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने 4,21,697 मत प्राप्त किए थे। साथ ही, आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे को मात्र 1,90,856 वोट मिले थे।

साल 2019 के चुनाव में दिल्ली की सबसे रोमांचक मुकाबले वाली इस सीट पर भाजपा ने जहां एक बार फिर मनोज तिवारी पर ही दांव लगाया था। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की राजनीति के अपने सबसे बड़े चेहरे शीला दीक्षित पर ही दांव खेला था। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पांडे को मैदान में उतारकर रोमांचक बना दिया था।

North East Delhi Lok Sabha Election
पार्टीउम्मीदवारवोट
1BJPमनोज तिवारी7,87,799
2CONGRESSशीला दीक्षित4,21,697
3AAPदिलीप पांडे1,90,856

2014 में बीजेपी को ही मिला जनादेश

साल 2014 के आम चुनावों में भी बीजेपी ने राजधानी की उत्तर पूर्वी दिल्ली की संसदीय सीट पर जीत हासिल की। इस जीत से बीजेपी को दिल्ली में काफी ताकत मिली थी। वहीं, बीजेपी की टिकट पर मनोज तिवारी को 5,96,125 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिस्पर्धी आम आदमी पार्टी के आनंद कुमार को 4,52,041 मतों से ही संतोष करना पड़ा था। वहीं, कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल महज 2,14,792 वोटों पर ही सिमट कर रह गए।

साल 2009 के आम चुनावों में उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी काबिज हो गई थी। लोकसभा सीट से कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल ने 518191 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी के बैकुंठ लाल शर्मा को 295948 मत मिले थे। साथ ही, बहुजन समाज पार्टी के हाजी दिलशाद महज 44111वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।