कल (11 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। जिसके चलते चुनावी बयानों का सिलसिला तेज हो गया। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया। पवार ने मोदी सरकार को हुकुमशाही बताया।
विपक्षी पार्टियों को मोदी बताते हैं आतंकी: मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा- अगर कोई पार्टी मोदी की तरफ है और बाद में विपक्ष की ओर चला जाता तो मोदी उसे आतंकवादी बताते हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद के समर्थन में शरद पवार जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा संबोधन के बाद पवार ने मिलिंद के ऑफिस का भी शुभारंभ किया।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
पवार के विपक्ष में जाने से नाखुश मोदी: पवार ने कहा- ‘पहले पीएम मोदी ने मुझसे कहा था कि वो बेहद खुश हैं क्योंकि मैं उनके साथ हूं। लेकिन बाद में जब मैंने विपक्ष का साथ चुना तो उन्होंने (पीएम मोदी) कहा- मैं दुखी हूं क्योंकि तुमने कांग्रेस का साथ चुना। उन्होंने (पीएम मोदी) ने डॉ फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को आतंकी पार्टी बताते हुए कहा- तुम एक आतंकी पार्टी का साथ कैसे दे सकते हो। लेकिन वो (पीएम मोदी) ये भूल गए हैं कि एक वक्त पर एनसी भाजपा और एनडीए का ही हिस्सा थी। यही नहीं बल्कि खुद फारुख अब्दुलला अटल बिजारी वाजपेयी कैबिनेट के हिस्सा थे।’ पवार ने इसके साथ ही नोटबंदी पर हमला करते हुए कहा- ‘नोटबंदी की वजह से देश को नुकसान हुआ और बेरोजगारी बढ़ गई। सिर्फ महाराष्ट्रा में ही 15 लाख लोगों ने अपनी जॉब खो दी।’
हिंदू और हिंदू आतंकवाद के नाम पर वोट: पवार का हमला पीए मोदी पर यही नहीं रुका और उन्होंने कहा- ‘पांच साल पहले मोदी ने विकास का वादा किया था लेकिन वो नहीं हुआ। अब वो हिंदू और हिंदू आतंकवाद के नाम पर वोट मांग रहे हैं।’ इसके साथ ही नेहरू- गांधी परिवार पर मोदी के हमले को लेकर पवार ने कहा- ‘मोदी हमेशा ही नेहरू और गांधी परिवार पर निशाना साधते हैं और कहते हैं कि उन्होंने देश के लिए क्या किया। नेहरू 11 साल देश की आजादी के लिए जेल में रहे। नेहरू की वजह से भारत तानाशाही नहीं बल्कि लोकतंत्र की ओर गया। इतना सब के बाद भी मोदी कहते हैं कि नेहरू ने क्या किया ? राहुल गांधी ने देश के लिए अपने पिता को खो दिया और मोदी पूछते हैं उन्होंने किया क्या है? ‘
पीएम मोदी का पवार पर वार: बता दें कि हाल ही में लातूर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पवार पर हमला किया था और कहा था- इस बात पर आश्चर्य होता है कि एक शक्तिशाली मराठा उसका साथ दे रहा है जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने कहा था- हमारे खुद के सदर-ए- रियासत (राष्ट्रपति) और वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) थे, और हम उन्हें वापस लाएंगे।