Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार (15 मई) को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को बहस के लिए ललकारा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तुमसे पूछता हूं नरेंद्र मोदी। राफेल डील में तुमने दलाली की या नहीं? तुम बहस कर लो सिद्धू के साथ सारे देश में कहीं पर भी बैठकर। राहुल जी तो बहुत बड़ी तोप हैं। वह तो टॉप हैं, मैं AK-47 हूं।’’
न खाऊंगा, न खाने दूंगा का भी किया जिक्र: सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें चुनौती देता हूं नरेंद्र मोदी, इसी पर बहस कर लो न खाऊंगा न खाने दूंगा। यदि सिद्धू हार गया तो राजनीति सदा के लिए छोड़कर चला जाएगा। मैं कहता हूं नरेंद्र मोदी आए थे 2014 में गंगा के लाल बनकर और जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनकर।’’
National Hindi News, 16 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
वादे पूरे न करने का लगाया आरोप : सिद्धू ने कहा, ‘‘मोदी हिन्दुत्व की बात करते हैं, लेकिन खुद अपने सिद्धांतों का पालन नहीं करते। मेरी मां क्षत्रिय थीं। वह कहती थीं कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। लेकिन मोदी ने 2014 से अब तक 342 वादे किए, जिनमें से अधिकतर अब तक पूरे नहीं हुए हैं।’’
पीएम मोदी और पूरे कुनबे को कह चुके हैं झूठा: बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं। इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को झूठा कहा था। साथ ही, उनके पूरे कुनबे को झूठा करार दिया था। सिद्धू ने कहा था कि मैंने हीरो नंबर-1, कुली नंबर-1 और बीवी नंबर-1 जैसी फिल्में देखी थीं। इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है फेंकू नंबर-1। न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला।
