लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भीम आर्मी व असपा चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी वेस्ट की नगीना लोकसभा सीट से नामंकन कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने अपने नामांकन में चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उनके ऊपर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रशेखर के खिलाफ सबसे आपराधिक मामले सहारनपुर में दर्ज हैं। सहारनपुर में उनके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दिल्ली में चार, गाजियाबाद में दो, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ़ और नगीना में कुल छह मामले चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंद्रशेखर

चंद्रशेखर बैंक खातों में जमा धनराशि और संपत्ति के मामले में लखपति हैं। उनके पास 0.205 हेक्टेयर जमीन है। इसके अलावा उनके पास पचास ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के आभूषण हैं। चंद्रशेखर के पास 18 हजार रुपये नकद और उनके बैंक अकाउंट 1.93 लाख रुपये जमा हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकद और बैंक अकाउंट्स में करीब 4.30 लाख रुपये हैं।