देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे और चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है। कई सीटों पर नतीजे भी आने लगे हैं। इन राज्यों में बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सरकार बना रही है। लेकिन सबसे बड़ा झटका आम आदमी पार्टी को लगा है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाहर भी पैर जमाने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में उसे मध्य प्रदेश से काफी उम्मीदें थी और उसे लगता था कि वह मध्य प्रदेश में कुछ सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। पार्टी ने कई मजबूत उम्मीदवारों को भी उतारा था।

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका

मध्य प्रदेश की सिंगरौली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने वहां की मेयर रानी अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था। पार्टी को लगता था कि सिंगरौली विधानसभा सीट से उसे जीत हासिल हो सकती है। लेकिन आज जब नतीजे आ रहे हैं तब सिंगरौली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होती हुई नजर आ रही है।

सिंगरौली में हुई जमानत जब्त

सिंगरौली विधानसभा सीट पर दोपहर डेढ़ बजे के अनुसार भाजपा के रामनिवास शाह 10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस की रेनू शाह हैं। इस विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल की जमानत जब्त हो गई है। 9 राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद उन्हें केवल 4629 वोट मिले हैं।

मध्य प्रदेश में बड़े बहुमत की ओर बीजेपी

मध्य प्रदेश में बीजेपी 163 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस महज 65 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी मध्य प्रदेश में बड़े बहुमत की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश के सीएम हाउस में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी कार्यालय पर भी जश्न का माहौल है। शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर सकते हैं।