मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सत्ता के लिए प्रयास कर रही भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दृष्टि पत्र आने वाले 5 सालों का रोडमैप होगा। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसान, महिला सुरक्षा, अस्पताल, स्मार्ट विलेज आदि मुद्दे शामिल किए है। आइये जानते है क्या कुछ खास है भाजपा के इस दृष्टि पत्र में।

दृष्टि पत्र जारी करने के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं के लिए अलग से नारी शक्ति संकल्प पत्र भी जारी किया और कहा कि, 12वीं क्लास में 75 फीसद अंक लाने वाली लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी। स्कूलों में नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने के साथ ही जिलों में महिला कौशल परामर्श केंद्र खोलेने का वादा किया गया है।

राज्य में सिंचाई के मुद्दे पर शिवराज सिंह ने कहा कि, हमने सिंचाई के रकबे को बढ़ाया है। 2013 के संकल्प पत्र पर अमल किया है। हम देश के अग्रणी राज्यों में शुमार रहे हैं। हमारी कृषि विकास दर लगातार पांच साल बीस फीसद रही है। वहीं एमपी में प्रति व्यक्ति आय 79 हजार के पार पहुंच गई है।

भाजपा के दृष्टि पत्र में किये गए कुछ बड़े वादे :

युवाओं के लिए ‘हर हाथ, एक काज’ योजना की शुरुआत करेंगे

राज्य में सिंचाई व्यवस्था 41 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का वादा

किसानों की सुविधा के लिए 500 करोड़ का विशेष कोष

नए वेतन आयोग की स्थापना का वादा

हर ग्राम पंचायत में गोशाला खोली जाएगी

नारी शक्ति संकल्प पत्र अलग से जारी

बेरोजगारों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा

शहरों का रूप बदलने के लिए अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ खर्च

महिला भूमि धारकों के लिए आर्थिक सहायता सीधे बैंक से

नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट पर काम होगा

एमपी फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी

रसोई गैस पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी

परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप

महिलाओं को तरजीह देते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इस बार सरकार ने ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ प्रस्तुत किया है जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा और तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा।

भोपाल के भाजपा कार्यालय में सीएम शिवराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र तोमर समेत कई बड़े बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। यहां पर भाजपा ने दावा किया कि उसे एमपी की जनता से 30 हजार सुझाव मिले जिसमें से 700 सुझावों को शामिल किया गया। इस मौके पर अरुण जेटली ने शिवराज सरकार की औराहना करते हुए कहा, “मैं शिवराज जी को बधाई देना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य से बाहर निकालकर यहां तक पहुंचाया है। ”

इसके पूर्व कांग्रेस पार्टी अपना घोषणापत्र वचनपत्र के नाम से जारी कर चुकी है। जिसमें भी बहुत घोषणाएं की गईं थी। सत्तासीन भाजपा ने प्रदेश में सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा ने चौथी बार प्रदेश में सत्ता आने का ऐलान करते हुए ‘अबकी बार 200 पार का नारा दिया है।’ राज्य में 28 नवंबर को मतदान है और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।