2019 लोकसभा चरण चुनाव के तहत 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं। इसके बाद अब 12 मई को छटवें चरण के तहत वोटिंग होगी। चुनाव के चलते राजनीति गरमाई हुई है और साथ ही जारी है नेताओं के वार- पलटवार का सिलसिला। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुछ तोहफे भेजने का फैसला किया। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज को आई ड्रॉप, च्यवनप्राश और बादाम भेज रहे हैं। वहीं इसका कारण वो शिवराज के कमलनाथ सरकार के बारे फैला रहे झूठ को बता रहे हैं।

National Hindi News, 08 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक पर

कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों भेज रहे हैं शिवराज को तोहफे: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोहफे भेजने के पीछे कारण बताया कि वह (शिवराज सिंह चौहान) कृषि ऋण माफी और राज्य सरकार के अन्य फैसलों के बारे में झूठ बोलते हैं। हम चाहते थे कि वह वास्तविकता को जानें लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी दृष्टि और स्मृति कमजोर हो गई है। हम उसे ठीक करने के लिए भेज रहे हैं।’

 

शिवराज के घर पहुंचे थे सुरेश पचौरी: गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व केन्द्र मंत्री सुरेश पचौरी शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा किसानों के कर्ज माफी के सबूत शिवराज को दिखाए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने यहां कहा, ‘राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने वचन-पत्र में किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू हो गई। अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है। इन किसानों की सूची और पेन ड्राइव में ब्योरा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को सौंपा है।’ गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान का पांचवा चरण संपन्न हो चुका है। अब छठां चरण 12 मई को होगा और 7 वां चरण के लिए मतदान 19 मई को होगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।