मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी पार्टी के चीफ कोनराड संगमा ने शुक्रवार (3 मार्च) को राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने 32 विधायकों के समर्थन का पत्र भी राज्यपाल को सौंपा। इन सबके बीच मेघालय में शानदार जीत के बाद भाजपा ने कोनराड संगमा को नए राज्य कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा है। मेघालय बीजेपी अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने दावा किया कि संगमा 7 मार्च को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

BJP ने दिया NPP को समर्थन

मेघालय भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने रविवार को कहा कि मेघालय राज्य भाजपा ने कोनराड संगमा से अपने दो विधायकों को नए राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए कहा है। भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि हम कोनराड संगमा से हमारे दोनों विधायकों लालू हेक और सनबोर शुल्लई को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध करते हैं क्योंकि दोनों विधायक अनुभवी हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी के दोनों विधायक कैबिनेट में शामिल होंगे। 2 मार्च चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी

अर्नेस्ट मावरी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेघालय में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह करीब 11 बजे शिलांग पहुंचेंगे। पहली बार प्रधानमंत्री मेघालय में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नागालैंड जाएंगे।

कोनराड संगमा ने जिन 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था उसमें एनपीपी के 26 विधायक, बीजेपी के 2, हिल स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 2 और दो निर्दलीय विधायकों के हस्ताक्षर थे। पत्र सौंपने के बाद कोनराड संगमा ने कहा था कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है।

मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

मेघालय में 2 मार्च 2023 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हालांकि, 26 सीटों के साथ मौजूदा सत्ताधारी पार्टी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। पार्टी को 59 में से 26 में जीत मिली। वहीं, यूडीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही। पार्टी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की। ममता बनर्जी की टीएमसी मेघालय में 5 सीटें जीतने में सफल रही। बीजेपी को 2 सीटें मिलीं।