अभी तक लोकसभा चुनाव से दूर नजर आ रहीं बसपा चीफ मायावती अब अपनी पार्टी की प्रचार कमान खुद अपने हाथों में लेने जा रही हैं। अभी तक बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे थे। अब खबर ये हैं कि मायावती बीएसपी प्रत्याशियों यूपी वेस्ट में ताबड़तोड़ तरीके से प्रचार करने जा रही हैं।

मायावती का पश्चिमी यूपी में 10 रैलियां करने का प्लान है। वह 14 अप्रैल से अपनी पार्टी के लिए प्रचार शुरू करेंगी, जो 23 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान मायावती 12 लोकसभा सीटों को कवर करने के लिए 10 रैलियां करेंगे। मायावती के प्रचार शेड्यूल के अनुसार,  वो 14 अप्रैल मुजप्फरनगर और सहारपुर में, 15 अप्रैल को रामपुर और मुरादाबाद में, 16 अप्रैल को बिजनौर और नगीना में रैलियां करेंगी।

इसके बाद बसपा प्रमुख 16 अप्रैल को बिजनौर और नगीना में, 21 अप्रैल को गाजियाबाद के मुरादनगर और अमरोहा में, 22 अप्रैल को सिकंदराबाद, 23 अप्रैल को मेरठ में चुनावी रैलियां करेंगे। आपको बता दें कि साल 2019 में बीएसपी ने सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा औऱ नगीना लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन था।

यहां देखे बीएसपी के 2024 के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी

क्रम संख्यालोकसभा क्षेत्रBSP प्रत्याशी
1सहारनपुरमाजिद अली
2कैरानाश्रीपाल सिंह
3मुजफ्फरनगरदारा सिंह प्रजापति
4बिजनौरचौधरी ब्रिजेंद्र सिंह
5नगीनासुरेंद्र पाल सिंह
6मुरादाबादइरफान सैफी
7रामपुरजीशान खां
8सम्भलशौलत अली
9अमरोहामुजाहिद हुसैन
10मेरठदेवव्रत त्यागी
11बागपतप्रवीण बंसल
12गाजियाबादठाकुर नंदकिशोर पुंडीर
13गौतम बुद्ध नगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
14बुलंदशहर (अ.जा)गिरीश चंद्र जाटव
15हाथरस (अ.जा)हेमबाबू धनगर
16मथुरासुरेश सिंह
17आगरा (अ.जा)पूजा अमरोही
18फतेहपुर सीकरीरामनिवास शर्मा
19फिरोज़ाबादसत्येंद्र जैन सौली
20आंवलाआबिद अली
21पीलीभीतअनीस अहमद खां फूल बाबू
22शाहजहांपुरडॉ दोदराम वर्मा
23मोहनलालगंज (अ०जा०)मनोज प्रधान
24उन्नावअशोक पांडेय
25इटावा (अ०जा०)सारिका सिंह बघेल
26कन्नौजइमरान
27कानपुरकुलदीप भदौरिया
28अकबरपुरराजेश कुमार द्विवेदी
29जालौन (अ०जा०)सुरेश चंद्र गौतम
30फैजाबादसच्चिदानंद पांडेय
31अलीगढ़हितेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू उपाध्याय
32मैनपुरीगुलशन देव शाक्य
33खीरीअंशय कालरा रॉकी
34लखनऊसरवर मलिक
35कौशांबीशुभनारायण
36लालगंजडॉ इंद चौधरी