Mainpuri Lok Sabha Seat: यादवपट्टी की मैनपुरी संसदीय सीट पर अब लड़ाई कांटे की नजर आ रही है। एक लंबे अरसे से समाजवादियों के कब्जे में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को कभी भी जीत हासिल नहीं हुई है लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव में दोनों दल अपनी अपनी जीत का बड़ा दावा जरूर कर रहे हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी ऐसा मान करके चल रही है कि मैनपुरी संसदीय सीट पर उसका किसी भी दल से कोई मुकाबला नहीं है, इसलिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार बहू डिंपल यादव की जीत पहले की माफिक सुनिश्चित है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का दावा है कि डिंपल यादव इस लोकसभा चुनाव में कम से कम चार लाख से अधिक मतों से जीतेंगी क्योंकि उन्हें हर वर्ग का वोट हासिल होता हुआ दिख रहा है। मुलायम सिंह यादव के 10 अक्तूबर 2022 को हुए निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उनके उत्तराधिकारी के रूप में डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा गया जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 288000 मतों से हराया था।
बीजेपी ने ठाकुर जयवीर सिंह को उतारा
भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पर दांव खेला है। मूल रूप से फिरोजाबाद के वासी जयवीर सिंह जद यू की राजनीति से बसपा-सपा होते हुए भाजपा में कद्दावर नेता बनकर के उभरे हैं। जयवीर सिंह ऐसा दावा करते हैं कि उनकी उम्मीदवारी के एलान के साथ मैनपुरी पूरी तरह से भगवामय हो गई है।
बहुजन समाज पार्टी में अपने पूर्व घोषित उम्मीदवार गुलशन देव शाक्य का नाम काटकर पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी से अलगाव के बाद शिव प्रसाद यादव ने साल 2023 में अपनी सर्वजन सुखाय पार्टी का गठन किया था । इसके बाद वे लगातार सैफई परिवार पर प्रहार करने में जुटे हुए है।
घोसी यादव समाज से आते हैं शिवप्रसाद
2007 में भरथना से बसपा से ही विधायक रह चुके शिवप्रसाद यादव घोसी यादव समाज से ही आते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने शहर के रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली करके घोसी समाज को एक साथ करने का प्रयास किया था। इसके बाद उन्होंने प्रदेश में अपनी पार्टी से प्रत्याशी भी खड़े करने का ऐलान किया था, लेकिन इस बीच मंगलवार सुबह बसपा ने मैनपुरी से उनके टिकट पर मुहर लगा दी।
शिव प्रसाद यादव का दावा है कि वह मैनपुरी संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार के रूप में रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे क्योंकि उनको उनके यादव वर्ग के अलावा अन्य सभी तबके का वोट हासिल होगा। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से अब तक दस बार हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी लगातार यह सीट जीतती आ रही है। लोकसभा चुनाव 2014 में तो नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही थी फिर भी समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने शानदार जीत हासिल की। 2014 मे मुलायम सिंह तीन लाख 64 हजार 666 मतों से जीते थे।