Lok Sabha Election 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के तमाम मुद्दों पर बोलते हुए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चौकीदार एक स्पिरिट है और एक भावना है। सेना को सैल्यूट करते हुए पीएम ने कहा कि बालाकोट मैंने कुछ नहीं किया जो कुछ किया देश के जवानों ने किया है।

एयर स्ट्राइक पर ये बोले पीएम मोदी: पीएम मोदी ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा, “बालाकोट मैंने नहीं किया, देश के जवानों ने किया है, हमारे सुरक्षा बलों ने किया है। इसलिए हम सबकी तरफ से उन्हें, सैल्यूट।” इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां तक निर्णय का सवाल आता है तो आपने इस देश में बहुत सारे प्रधानमंत्री देखें हैं या उनके विषय में सुना है। 2014 में भी कईं लोग उस कतार में थे। आज लाइन थोड़ी लंबी हो गयी है।

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चौकीदार पर ये बोले पीएम: दिल्ली के तालकटोरा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है। चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है” आगे उन्होंने कहा, “आज देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर इसी प्रकार से देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है।”

जनता के पैसे पर नहीं पड़ने दूंगा पंजा: कांग्रेस पर इशारों में हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने तब कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा। एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। देश की जनता को राजा-महाराजा की जरूरत नहीं है। देश की जनता को हुकुमदारों की जरूरत नहीं है। देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है।

‘Main Bhi Chowkidar’ कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी</strong>

गले मिलने पर दिया जवाब: बता दें कि हाल ही में विपक्ष ने पीएम मोदी के विदेशी नेताओं से गले मिलने पर सवाल किया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई नेता जब मुझसे हाथ मिलाता है या गले लगता है (गले पड़ता नहीं है), तो उसे मोदी नहीं दिखता, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के माध्यम से सवा सौ करोड़ देशवासी उसे दिखते हैं, तब जाकर बराबरी वाली बात होती है।

मिशन शक्ति पर मोदी का जवाब: पीएम मोदी ने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ के द्वारा हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वो शक्ति हासिल की है। जो हमसे पहले दुनिया के केवल 3 देशों के पास थी। हमने ये किसी दुश्मन देश के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है और हम आगे भी करेंगे। इसीलिए ये शक्ति मिशन भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है। इस बीच कांग्रेस नेता चिदंबरम पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे एक बुद्धिमान नेता कहते हैं कि इसे सीक्रेट रखना चाहिए था। जब अमेरिका, चीन और रूस ने डंके कि चोट पर किया तो हम गुपचुप क्यों करें।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019