महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत मिलने के बावजूद करीब 7 दिन से बीजेपी-शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म होने के आसार हैं। बुधवार (30 अक्टूबर) को बीजेपी व शिवसेना दोनों दलों ने नरम रुख अपनाने के संकेत दिए। इसके तहत बीजेपी डिप्टी सीएम का पद समेत शिवसेना के 13 से 15 विधायकों को मंत्री बनाने की पेशकश कर रही है। ऐसे में बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही शिवसेना के तेवर ढीले हो गए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘हम जल्द से जल्द इसका रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।’
संजय राउत ने कही यह बात: सत्ता में बराबरी की जोर-शोर से मांग करने वाले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के हित के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन का रहना जरूरी है, लेकिन इसके लिए ‘सम्मान’ से समझौता नहीं किया जाएगा। व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन राज्य का हित ज्यादा महत्वपूर्ण है। राज्य के हित को देखते हुए शांति से फैसला लेने की जरूरत है।’’
Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इन शर्तों पर बनी बात: बीजेपी में मौजूद विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भगवा पार्टी शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद देने की पेशकश की गई है। साथ ही, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), ग्रामीण विकास, उद्योग और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी ऑफर किए गए हैं।
सीएम पद पर बीजेपी का यह रुख: बता दें कि बीजेपी ने सीएम पद को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का कहना है कि वह शिवसेना के साथ सीएम पद नहीं बांटेगी। हालांकि, उसे गृह, शहरी विकास, रेवेन्यू और वित्त मंत्रालय भी दे सकती है। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना इसे सम्मान का मुद्दा बनाती है तो बीजेपी 3 अति महत्वपूर्ण विभागों में रेवेन्यू, कृषि या सिंचाई में से एक विभाग भी देने पर विचार कर सकती है।
अगले हफ्ते मुंबई जा सकते हैं अमित शाह: बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाएंगे। दोनों दलों में बातचीत चल रही है। सब कुछ जल्द सुलझ जाएगा।’’ बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगले हफ्ते मुंबई आ सकते हैं और उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।

